शेयर बाजार में आज यानी 8 जुलाई को फ्लैट कारोबार देखने को मिला है। सेंसेक्स 36 अंक की गिरावट के साथ 79,960 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 3 अंक की गिरावट रही। ये 24,320 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 में गिरावट और 15 में ही तेजी देखने को मिली है। आज बैंकिंग और मेटल शेयर्स में ज्यादा गिरावट रही। वहीं IT, FMCG और पावर शेयर्स में बढ़त रही।
भारतीय शेयर बाजार आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 0.05 फीसदी या 36.22 अंक की बेहद मामूली गिरावट के साथ 79,960 पर बंद हुआ। बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 शेयर हरे निशान पर और 15 शेयर लाल निशान पर थे। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 0.01 फीसदी या 3.30 अंक की गिरावट के साथ 24,320 पर बंद हुआ। बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 23 शेयर हरे निशान पर और 27 शेयर लाल निशान पर थे।
इन शेयरों में दिखी तेजी
निफ्टी पैक के शेयरों में सोमवार को सबसे अधिक तेजी ओएनजीसी में 4.15 फीसदी, आईटीसी में 2.34 फीसदी, एचडीएफसी लाइफ में 2.25 फीसदी, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.33 फीसदी और विप्रो में 1.33 फीसदी दर्द हुई। वहीं, सबसे अधिक गिरावट टाइटन में 3.33 फीसदी, डिविस लैब में 2.23 फीसदी, बीपीसीएल में 2.49 फीसदी, श्रीराम फाइनेंस में 1.95 फीसदी और अडानी पोर्ट्स में 1.56 फीसदी दर्ज हुई।
सेक्टोरल सूचकांकों का हाल
सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो सबसे अधिक तेजी निफ्टी एफएमसीजी में 1.63 फीसदी, निफ्टी आईटी में 0.06 फीसदी, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.88 फीसदी और निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर में 0.06 फीसदी की तेजी दर्ज हुई। इससे इतर सबसे अधिक गिरावट निफ्टी पीएसयू बैंक में 1.60 फीसदी और निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 1.28 फीसदी दर्ज हुई। इसके अलावा, निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 0.35 फीसदी, निफ्टी रियल्टी में 0.43 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.25 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 0.63 फीसदी, निफ्टी मेटल में 0.93 फीसदी, निफ्टी मीडिया में 0.37 फीसदी, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.05 फीसदी, निफ्टी ऑटो में 0.54 फीसदी और निफ्टी बैंक में 0.45 फीसदी गिरावट दर्ज हुई।
जिंका लॉजिस्टिक्स ने IPO लाने के लिए DRHP दाखिल किया
बेंगलुरु स्थित ‘जिंका लॉजिस्टिक्स सोल्यूशन्स लिमिटेड’ ने IPO लाने के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया है। जिंका लॉजिस्टिक्स ट्रक ऑपरेटर्स का सबसे बड़ा डिजिटल प्लेटफॉर्म है। कंपनी में एक्सेल और फ्लिपकार्ट का भी निवेश है।
1 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के फेस वैल्यू वाला यह IPO 2.16 करोड़ शेयरों का इश्यू होगा। इसमें नए शेयर्स के साथ ही कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे। इस IPO के जरिए 550 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।
शुक्रवार को बाजार में रहा फ्लैट कारोबार
बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी 5 जुलाई को शेयर बाजार में फ्लैट कारोबार देखने को मिला था। सेंसेक्स 53 अंक की गिरावट के साथ 79,996 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी में 21 अंक की तेजी रही, ये 24,323 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयर में से 17 में तेजी और 13 में गिरावट देखने को मिली थी।