उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. लोकसभा चुनाव में चोट खाई बीजेपी इस बार के उपचुनाव कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती और यही वजह है कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष पूरी तरह एक्टिव हो गए हैं. दो दिनों के लखनऊ दौरे पर संतोष ने उपचुनाव के लिए पूरा खाका खींच दिया है और उन्होंने सभी नेताओं को उपचुनाव में मजबूती से लड़कर जीत सुनिश्चित करने का लक्ष्य दिया है.
दरअसल यूपी की 10 में से 9 विधानसभा सीटों पर लोकसभा चुनाव में विधायकों के सांसद चुने जाने के बाद उपचुनाव कराए जा रहे हैं. वहीं कानपुर के सीसामऊ की सीट समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी को सजा सुनाए जाने के बाद खाली हुई है. जिन 10 सीटों पर उपचुनाव हो रहा है, उनमें से 5 सीटें करहल, सीसामऊ, मिल्कीपुर, कटेहरी और कुंदरकी अभी तक सपा के पास थी. इसके अलावा खैर, गाजियाबाद और फूलपुर सीट बीजेपी के पास, तो मझवा निषाद पार्टी और मीरापुर रालोद के पास थी.
उपचुनाव के जरिये लोकसभा के घाव पर मरहम
ऐसे में बीजेपी इस उपचुनाव के जरिये लोकसभा रिजल्ट से मिले घाव पर मरहम लगाना चाहती है. इसके लिए बीजेपी इस बार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. यही वजह रही है कि संगठन महामंत्री बीएल संतोष के लखनऊ पहुंचते ही बैठकों का दौर शुरू हो गया. भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में हुई बैठकों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह तथा प्रदेश महामंत्री व क्षेत्रीय अध्यक्ष मौजूद रहे.
बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में फुलप्रूफ होगा प्लान
बीएल संतोष ने आगामी कार्यक्रम व अभियानों सहित प्रदेश कार्यसमिति बैठक की तैयारियों पर चर्चा की और उपचुनाव में बीजेपी के विजय ध्वज फहराने का पूरा खाका खींच दिया. माना जा रहा है कि 14 जुलाई को लखनऊ में होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बीजेपी का प्लान फुलप्रूफ होगा.
राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष ने लखनऊ में होने वाली प्रदेश कार्यसमिति बैठक की तैयारियों की जानकारी लेते हुए कहा कि प्रदेश कार्यसमिति बैठक से संगठनात्मक कार्ययोजना को पटल पर रखा जाएगा, जो आगामी कार्यक्रमों एवं अभियानों के माध्यम से संगठन को गति प्रदान करेंगे.







