मुंगेर के बहिरामा मतदान केंद्र संख्या -304 पर पुलिस और ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प हुई है। इसमें हलसी थानाध्यक्ष विजय कुमार, एक चौकीदार समेत कुछ ग्रामीण गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। जानकारी मिलने के बाद डीएम और एसपी रवाना हो गए हैं। बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने बूथ संख्या – 190 पर मतदान किया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर नागरिक को मतदान करना चाहिए।
पर्ची नहीं मिलने को लेकर विवाद
वहीं, मतदान केंद्र संख्या 145, 146 पर मतदान शुरू हो गया है। यहां असमाजिक तत्वों ने पथराव किया था। बीएलओ की ओर से पर्ची नहीं दिए जाने के कारण लोगों में नाराजगी थी। पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया। मौके पर से दो युवक को हिरासत में लिया गया है। इधर, दोपहर 1 बजे तक 35.09% वोटिंग हुई है। यहां के मतदान केंद्र संख्या 196 पर मुंगेर विधानसभा के भाजपा विधायक प्रणव कुमार पत्नी के साथ मतदान करने के लिए पहुंचे।

7 बजे शुरू हुआ मतदान
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में हॉट सीट मुंगेर में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। मुंगेर में एक पिठासीन अधिकारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। सदर अस्पताल के चिकित्सक ने पुष्टि की है।
6 विधानसभा मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढ़ा, लखीसराय, बाढ़ और मोकामा में वोटिंग को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सूर्यगढ़ विधानसभा में आने वाले 109 बूथों पर शाम 4 बजे तक ही वोटिंग होगी। इन बूथों को नक्सल प्रभावित माना गया है।
यहां एनडीए प्रत्याशी ललन सिंह और महागठबंधन से बाहुबली अशोक महतो की पत्नी अनीता महतो के बीच सीधी टक्कर है। चुनाव के बीच पूर्व विधायक और बाहुबली अनंत सिंह की एंट्री से मुकाबला और दिलचस्प हो गया है।
20,41142 वोटर्स करेंगे फैसला
मुंगेर लोकसभा सीट चुनाव को लेकर कुल 20,41142 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। महिला मतदाताओं की संख्या 1082239 है और पुरुष मतदाताओं की संख्या 958851है। वहीं पहली बार वोट डालने वाले मतदाताओं की संख्या 29890 है। मुंगेर में कुल 2029 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 119 बूथों को संवेदनशील बताया गया है।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
लोकसभा चुनाव को लेकर मुंगेर पुलिस एक्टिव मोड में है। जिला के शहरी, दियारा और ग्रामीण क्षेत्र के अलावा गंगा नदी और जंगली इलाकों में पुलिस की चौकसी कर रही है। मतदान शांतिपूर्ण हो इसे लेकर पुलिस ने मास्टर प्लान के तहत अर्धसैनिक बल के अलावे सीआरपीएफ एसएसबी और जिला बल पुलिस के तैनाती की गई है।
जंगली इलाकों में ड्रोन से निगरानी
जंगली इलाकों में अर्धसैनिकों बलों की तैनाती के साथ ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी। वहीं दियारा इलाके में घुड़सवार पुलिस बल को लगाया गया है। गंगा में हेमजापुर से लेकर घोरघट तक एसडीआरफ के साथ पुलिस जवानों गश्ती करेंगे। सभी क्लस्टर पॉइंट पर क्यूआरटी टीम को लगाया गया है। नक्सल इलाके के सभी बूथों पर जिला पुलिस के अलावा अर्ध सैनिक बलों को लगाया गया है। जंगल में चार ड्रोन कैमरा से निगरानी की जाएगी। इसके अलावे ड्रोन टेक टीम, एआरजी टीम जमालपुर एवं चीता-14 करेली के साथ क्षेत्र में भ्रमण करते रहेंगे।
12 प्रत्याशी मैदान में, जिसमें 7 निर्दलीय
मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में इस बार 12 प्रत्याशी मैदान में हैं। लेकिन मुख्य रूप से मुकाबला एनडीए प्रत्याशी ललन सिंह और महागठबंधन की तरफ से अशोक महतो की पत्नी अनीता महतो के बीच माना जा रहा है। चुनाव के बीच पूर्व विधायक ललन सिंह की एंट्री से मुंगर सीट का मुकाबला और दिलचस्प हो गया है।







