लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म हो चुका है. कल यानि शुक्रवार को दूसरे चरण का मतदान होगा. अभी तक 6 चरणों की वोटिंग बाकी है. इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी चुनावी प्रचार में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. आज यानी गुरुवार को भी वे कई रैलियों में शामिल होंगे. पीएम मोदी आज मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में विभिन्न जनसभाओं को संबोधित करने वाले हैं. वहीं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और गृहमंत्री अमित शाह भी यूपी की कई रैलियों को संबोधित करने वाले हैं..
वहीं लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत 7 मई को झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और अररिया में वोटिंग होगी. तीसरे चरण में एनडीए प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 26 अप्रैल को अररिया और मुंगेर में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. 26 अप्रैल को ही दूसरे चरण का मतदान भी है. जब मोदी रैली को संबोधित करेंगे, उस वक्त पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, भागलपुर और बांका में लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करते रहेंगे. शुक्रवार को होनेवाली इस रैली के लिए मुंगेर और अररिया में तैयारियां जोरों पर हैं.
1. पीएम सुबह 11.30 बजे मध्य प्रदेश के मुरैना में होंगे. मुरैना में एसएएफ ग्राउंड में ‘विजय संकल्प रैली’ में वे शामिल होंगे. इसके बाद वे दोपहर 1.15 बजे उत्तर प्रदेश के आगरा में कोठी मीना बाजार में आगरा और फतेहपुर सीकरी लोकसभा की संयुक्त महा जनसभा को संबोधित करने वाले हैं.
2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां से दोपहर 3.30 बजे लोकसभा आंवला के सैनिक पड़ाव आलमपुर जाफराबाद में होंगे. यहां पर देवचरा में लोकसभा प्रत्याशी छत्रपाल सिंह गंगवार के समर्थन में वोट की अपील करेंगे. वे बदायूं और आंवला लोकसभा की संयुक्त जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. वहीं शाम को 5.15 बजे पीएम मोदी शाहजहांपुर में होंगे. यहां पर बरेली मोड़ पर मौजूद मोदी ग्राउण्ड में विशाल जनसभा होगी.
3. भाजपा के वरिष्ठ प्रचारकों में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सुबह 11.30 बजे उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में होंगे. यहां पर वे एक जनसभा को सम्बोधित करने वाले हैं. दोपहर 1.40 बजे वे भारतीय विद्यापीठ इण्टर कॉलेज, कस्बा राजपुर, कानपुर देहात में लोकसभा प्रत्याशी डॉ.रामशंकर कठेरिया के पक्ष में जनता को संबोधित करेंगे.
4. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तेलंगाना के सोनीपेट में होंगे. यहां पर वे जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. इसके बाद शाह बोलांगीर संसदीय क्षेत्र के तहत पश्चिमी ओडिशा के सोनपुर शहर में शाम को चार बजे एक सार्वजनिक बैठक करने वाले हैं. रात में भुवनेश्वर में वे विश्राम करेंगे. यहां पर वे वरिष्ठ नेताओं संग बैठक करेंगे.
मुंगेर में ललन सिंह के लिए मांगेंगे वोट
मुंगेर लोक सभा के मुख्य प्रत्याशियों के नामांकन कराने का बाद अब मुंगेर में बड़े बड़े नेताओं का आना शुरू हो गया है. मुंगेर लोक सभा में सीधा मुकाबला एनडीए प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी कुमारी अनिता देवी के बीच है. ऐसे में अब एनडीए के प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में सबसे बड़ा चेहरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 अप्रैल को मुंगेर के हवा अड्डा में बने मंच से ललन सिंह के लिए वोट अपील करेंगे.
नीतीश कुमार भी करेंगे मंच साझा
मुंगेर के मंच पर प्रधानमंत्री के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा बिहार के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा का नाम सूची में सबसे ऊपर है. प्रधानमंत्री आगमन को लेकर मुंगेर एयरपोर्ट परिसर में भव्य मंच बनने सहित सुरक्षा और आने वाले लोगों के लिए बैठने की जगह तैयार करने में दिन रात सैकड़ों मजदूर से लेकर सुरक्षा में एसपीजी और अन्य फोर्स लगे हुए हैं. मैदान को सेनेटाइज करने से लेकर हर एक पहलू की जांच कर रहे हैं.







