जमुई लोकसभा सीट के लिए सुबह एक बजे तक 34.43% प्रतिशत वोटिंग हुई है। शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है। मतदान केंद्रों धूप का असर दिख रहा है। अत्यधिक धूप रहने के कारण कन्या मध्य विद्यालय टेटिया बंपर बूथ संख्या,145, 146 पर काफी कम संख्या में मतदाता पहुंच रहे। अपने प्रत्याशियों के लिए वोट कर रहे। वहीं, नक्सल क्षेत्रों में जवान लगातार गश्ती कर रहे हैं।
मतदान को लेकर युवाओं में भी अलग उत्साह देखने को मिल रहा है। उनका कहना है कि हम पढ़ाई, बेरोजगारी को खत्म करने, विकास के मुद्दों पर वोट करने आए हैं। परिवर्तन चाहते हैं कि भविष्य में कुछ अच्छा हो। पहली बार नक्सल क्षेत्र से वोट देने आई दिव्या और सीता इंटर की छात्रा हैं। जमुई के बूथ नंबर-217 भूदानीपुरी में वोट देने आई हैं और कहा कि शिक्षा, विकास, रोजगार के मुद्दे पर वोट दे रहे हैं।
वहीं जमुई के विभिन्न केंद्रों से तरह-तरह की तस्वीरें आ रही हैं। कहीं दिव्यांग तो कहीं बुजुर्ग मतदाता वोट देने पहुंच रहे हैं। चकाई विशनपुर के बूथ नंबर 143 पर एसएसबी के जवानों ने बुजुर्ग महिला और पुरुष को मतदान केंद्र तक पहुंचाया है।
देखें मतदान केंद्र से कुछ तस्वीरें…



पूर्व मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव की बेटी दिव्या प्रकाश ने कहा कि मैं अपने गांव से वोट देकर आ रही। वहां का माहौल बहुत बढ़िया है। हमारी जीत निश्चित है। जो पहले नहीं जुड़े थे, वो भी हमसे जुड़ रहे हैं।

वोट देकर आए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भास्कर से कहा कि वोट देकर बिहार को विकसित करना है। देश को आगे बढ़ाना है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत श्रेष्ठ होगा। सब अपना योगदान दें।
प्राथमिक विद्यायल लखनपुर उतरी/ दक्षणी में बूथ संख्या 73 पर उपमुख्यमंत्री ने मतदान किया जबकि पिता शकुनी चौधरी ने बूथ संख्या 74 प्राथमिक पर वोट दिया है। वहीं, वोट देकर आए शकुनी चौधरी ने कहा कि भाजपा एक सशक्त सरकार होने का उदाहरण है। यहां मुकाबला एक तरफा है। उन्होंने कहा कि एनडीए प्रत्याशी की जीत होगी।

इसके अलावा बूथ संख्या 258 पकरी में मतदान करने पहुंचे विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने अपना वोट दिया है। सुमित सिंह ने कहा कि सभी प्रत्याशी महनत करते हैं। अपने दल के नेता को जिताने के लिए तैयार रहते हैं। पीएम मोदी समझ नहीं पा रहे, जनता के बीच काफी उमंग है, आंकड़ा 400 नहीं 400 के पार तक जाएगा।

वहीं, बरहट के अति नक्सल क्षेत्र गुरमहा और चोरमरा इलाके के लिए 173 बूथ उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोयबा में बनाया गया है। यहां 1058 वोटर हैं, ढाई घंटे में केवल अभी तक 9 वोट पड़े हैं।वहीं, मतदान कर्मी वोटरों के इंतजार में थकहार कर सोते दिख रहे हैं।







