लोकसभा चुनवा 2024 के लिए जनता दल यूनाइटेड के नेता दुलाल चंद्र गोस्वामी ने कटिहाल लोकसभा सीट से नामांकन कर दिया है. राज्य में बीजेपी और जेडीयू एनडीए गठबंधन का हिस्सा हैं. ऐसे में इस सीट पर बीजेपी ने उम्मीदवार नहीं उतारा है. गोस्वामी ने अपने हलफनामें में बताया है कि उनकी संपत्ति 2.22 करोड़ रुपए है और उनके खिलाफ एक मुकदमा दर्ज है.
दुलाल चंद्र गोस्वामी ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में अपनी वार्षिक आय 9,97,380 रुपए बताई है. उनकी कमाई का बड़ा जरिया सांसद के रूप में मिलने वाला वेतन और कृषि है. उनकी पत्नी की सालाना आय 4,22,030 रुपए है. वह शिक्षक हैं और उनकी पूरी कमाई वेतन से ही होती है. दुलाल चंद और उनकी पत्नी दोनों की आय पिछले साल की तुलना में कम हुई है. 2021-22 में दुलाल ने 13,28,365 रुपए और उनकी पत्नी ने 4,60,400 रुपए कमाए थे.
दुलाल के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज
दुलाल ने बताया है कि उनके खिलाफ एक एफआईआर दर्ज है और आईपीसी की धारा 323, 341, 504 के तहत कटिहार स्पेशल कोर्ट में मुकदमा भी चल रहा है. हालांकि, वह किसी भी मामले में दोषी नहीं पाए गए हैं. उन्होंने यह भी बताया है कि उनके पास 68,382 रुपए और पत्नी के पास 87,604 रुपए नगद जमा हैं. उनके 2 बैंक खाते हैं. एसबीआई में उनके 39390 रुपए और इंडियन बैंक में 37291 रुपए जमा हैं. उनकी पत्नी के भी 2 खाते हैं. सेंट्रल बैंक में 7445 रुपए और स्टेट बैंक में 368459 रुपए जमा हैं.
1.20 लाख रुपए की 2 बंदूकें
दुलाल चंद्र जीवन बीमा पॉलिसी में 24,00,000 रुपए जमा किए हैं. उनकी पत्नी के नाम दो पॉलिसी हैं. दोनों में 95710 रुपए जमा हैं. दुलाल के नाम तीन गाड़ियां भी हैं. इनमें 2 स्कॉर्पियो और एक इनोवा है. तीनों की कुल कीमत 62 लाख रुपए से ज्यादा है. दुलाल के पास 87 हजार और पत्नी के पास 6.48 लाख के गहने भी हैं. दुलाल के पास 2 बंदूक भी हैं, जिनकी कीमत 1.20 लाख रुपए है. उनकी कुल चल संपत्ति 90,69,583 रुपए और उनकी पत्नी की संपत्ति 11,11,872 रुपए है.
घर की कीमत 8.9 लाख रुपए
दुलाल के पास 13,39,450 रुपए की कृषि योग्य जमीन है. उनकी पत्नी के पास 25500 की जमीन है. उनके पास 2476160 रुपए की कमर्शियल जमीन भी है. पटना में उनके घर की कीमत 80,90,000 रुपए है. उनकी कुल अचल संपत्ति 1,31,53,625 रुपए है. इस लिहाज से उनकी कुल संपत्ति 2,22,23,208 रुपए है.







