शेयर बाजार में आज यानी 28 मार्च को तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 800 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ 73,800 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी में भी 200 अंक से ज्यादा की तेजी है, ये 22,350 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 29 में तेजी और सिर्फ 1 में गिरावट देखने को मिल रही है। बैंकिंग, फार्मा और IT शेयर्स में ज्यादा बढ़त है।
आज के कारोबार में ज्यादातर सेक्टर में खरीदारी है. निफ्टी पर सिर्फ आईटी इंडेक्स लाल निशान में हैं. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, आटो, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में दिख रहे हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 592 अंकों की बढ़त दिख रही है और यह 73588 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 177 अंक बढ़कर 22300 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. आज के टॉप गेनर्स में WIPRO, BAJAJFINSV, POWERGRID, SBI, INFY शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में MARUTI, TITAN, M&M, RELIANCE, AXISBANK शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत मिले जुले
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत मिले जुले नजर आ रहे हैं. आज के कारोबार में ज्यादातर एशियाई बाजारों में कमजोरी देखने को मिल रही है. जबकि बुधवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे. बुधवार को Dow Jones Industrial में 478 अंकों की तेजी रही और यह 39760.08 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 84 अंकों की बढ़त रही और यह 16400 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स 45 अंक मजबूत होकर 5248.49 के लेवल पर बंद हुआ है. अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.218 पर बनी हुई है. जबकि डॉलर इंडेक्स 104.30 के करीब है. ब्रेंट क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में करीब 86 डॉलर प्रति बैरल के आस पास ट्रेड कर रहा है. WTI क्रूड 82 डॉलर प्रति बैरल के करीब है.
SRM कॉन्ट्रैक्टर्स के IPO में निवेश का मौका
कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स कंपनी SRM कॉन्ट्रैक्टर्स लिमिटेड का IPO यानी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए 26 मार्च से ओपन हो गया है। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 28 मार्च तक बोली लगा सकेंगे।
इस IPO के लिए रिटेल निवेशक को मिनिमम एक लॉट यानी 70 शेयर के लिए अप्लाय करना होगा। कंपनी ने IPO का प्राइज बैंड ₹200-₹210 प्रति शेयर तय किया है। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹210 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं तो आपको ₹14,700 लगाने होंगे। रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 910 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते हैं, जिसके लिए ₹191,100 इन्वेस्ट करने होंगे।
कल बाजार में रही थी तेजी
इससे पहले कल यानी 27 मार्च को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 526 अंक की बढ़त के साथ 72,996 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी में भी 118 अंक की तेजी देखने को मिली, ये 22,123 के स्तर पर बंद हुआ था।
सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) को छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में 1600 मेगावाट के रायगढ़ चरण- 2 ताप-विद्युत संयंत्र की स्थापना के लिए अडानी पावर लिमिटेड से 4000 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. बीएचईएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इसे छत्तीसगढ़ के रायगढ़ चरण-2 में अति-महत्वपूर्ण तकनीक पर आधारित दो गुना 800 मेगावाट की परियोजना के लिए उपकरणों की आपूर्ति, निर्माण और परिचालन के पर्यवेक्षण के लिए 27 मार्च, 2024 को ऑर्डर मिला है.
अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.218 पर बनी हुई है. जबकि डॉलर इंडेक्स 104.30 के करीब है. ब्रेंट क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में करीब 86 डॉलर प्रति बैरल के आस पास ट्रेड कर रहा है. WTI क्रूड 82 डॉलर प्रति बैरल के करीब है.
आज के कारोबार में ज्यादातर एशियाई बाजारों में कमजोरी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.18 फीसदी कमजोरी है तो निक्केई 225 में 1.19 फीसदी गिरावट दिख रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.20 फीसदी कमजोरी है तो हैंगसेंग में 1 फीसदी बढ़त है. ताइवान वेटेड फ्लैट है तो कोस्पी में 0.15 फीसदी कमजोरी दिख रही है. शंघ्झााई कंपोजिट में 0.97 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है.







