दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ विपक्ष एकजुट हो गया है। इंडिया गठबंधन के नेताओं ने शुक्रवार को दिल्ली में चुनाव आयोग के तीनों आयुक्तों से मुलाकात की। केजरीवाल की गिरफ्तारी से नाराज विपक्षी नेताओं ने आयोग से हस्तक्षेप करने की मांग की। कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि आप आप जानते हैं कि किस तरह से कल रात गैर कानूनी एक्शन लिया गया। यह मुद्दा सीधा संविधान के मूल ढांचे से संबंध रखता है। जब सरकारी एजेंसियों का गलत इस्तेमाल किया जाता है तो संविधान और लोकतंत्र पर प्रहार होता है।
सिंघवी ने कहा कि सरकारें पहले भी रही हैं लेकिन किसी भी सरकार ने चुनाव में एजेंसियों का इतना गलत इस्तेमाल नहीं किया। कौन सी जादू की पूढ़िया खाई है सत्ताधारी पार्टी ने कि सारी अच्छाई उसके पास है और विपक्ष के पास सिर्फ बुराई है। आप चुनाव से ठीक पहले गिरफ्तारी करके क्या मैसेज देना चाहते हैं। पहला वोट पढ़ने से पहले ही आप चाहते हैं कि आप जीत जाए। चुनाव आयोग कोई थाली में सजाने की संस्था नहीं होनी चाहिए। इस मामले में वह कार्रवाई करें।
इंडिया गठबंधन के प्रतिनिधिदलमंडल में कांग्रेस से केसी वेणुगोपाल, अभिषेक मनु सिंघवी, टीएमसी से डेरेक ओब्रायन, मोहम्मद नदीमुल हक, सीपीआई एम से सीताराम येचुरी, आम आदमी पार्टी से संदीप पाठक और पंकज गुप्ता, एनसीपी शरद पवार गुट से जितेंद्र अव्हाड़ और समाजवादी पार्टी के सांसद जावेद अली शामिल थे।