लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. ऐसे में देशभर में सियासी गर्मिया तेज हो गई हैं और सभी दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. चुनाव की घोषणा के साथ ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) एक्टिव मोड में है. पार्टी ने इलेक्शन के लिए अब तक उम्मीदवाकों को दो लिस्ट जारी कर चुकी है, जबकि जल्द ही तीसरी लिस्ट भी जारी हो सकती है.
बीजेपी उत्तर प्रदेश की 51 सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए हैं. सूबे की 24 सीटों अभी प्रत्याशी घोषित किए जाने हैं. कयास लगाए जा रहें हैं कि पार्टी इन 24 सीटों से कई बड़े चेहरों का टिकट काट सकती है. इनमें छह नाम ऐसे हैं जिन पर सबकी निगाहें लगी हैं. इनमें मेनका गांधी, वरुण गांधी, वीके सिंह,जनरल वीके सिंह, रीता बहुगुणा जोशी, बृजभूषण सिंह शरण और संघमित्रा शामिल हैं.
जानकारी के मुताबिक अगले कुछ दिनों में बीजेपी उत्तर प्रदेश की बाकी बची सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है. ऐसे में मौजूदा सांसदों की की धड़कने बढ़ी हुई हैं. दरअसल, पार्टी ने उत्तर प्रदेश की 51 सीटों में 47 पर मौजूदा सांसदों पर ही भरोसा जताया था. ऐसे में माना जा रहा है कि बाकी बची सीटों पर पार्टी कैंडिडेट बदल सकती है.
इन नेताओं का गिर सकती है गाज
सूत्रों के मुताबिक पार्टी इन यूपी में उन सांसदों की छुट्टी कर देगी, जिनकी परफॉर्मेंस खराब रही है या फिर उनका नाम किसी विवाद में रहा है. ऐसे में बृजभूषण शरण सिंह के टिकट कटने की संभावना जताई जा रही है, जिन पर महिला पहलवानों ने उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. वहीं, वरुण गांधी अपनी बयानबाजी के चलते निशाने पर हैं.
मेनका गांधी की बदल सकती है सीट
वहीं, संघमित्रा का टिकट उनके पिता स्वामी प्रसाद मौर्या के विवादित बयानों के चलते कट सकता है. इसके अलावा जनरल वीके सिंह के टिकट पर तलवार लटकी हुई है, जबकि रीता बहुगुणा जोशी अपने बेटे को सियासत में आगे बढ़ाने के लिए पहले ही सियासी संन्यास की बात कर चुकी हैं. इसके अलावा मेनका गांधी का नाम भी चर्चाओं में लेकिन, संभावना है कि पार्टी उनकी सीट बदल सकती है.







