मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे के साथ ही बिहार में 17 महीने पुरानी महागठबंधन सरकार का अंत हो गया है. राज्यपाल को इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार ने मीडिया से बात की और अपने इस्तीफे की वजह भी बताई. इसके बाद एनडीए विधायक दल की बैठक में उन्हें नेता चुना गया. इसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शपथ ग्रहण में शामिल रहे.
बिहार में चल रही राजनीतिक उथल-पुथल के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दिया है और इसके साथ ही राज्य में 17 महीने पुरानी महागठबंधन सरकार का अंत हो गया है. इस्तीफा देने के बाद वह एनडीए विधायक दल की बैठक में शामिल हुए जहां उन्हें नेता चुना गया. इसके बाद नीतीश कुमार फिर से राज्यपाल के पास पहुंचे और सरकार बनाने का दावा पेश किया. शाम 5 बजे नीतीश कुमार 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस्तीफा देने से पहले नीतीश कुमार ने जेडीयू विधायकों की बैठक में कहा कि अब साथ रहना मुश्किल है और इस्तीफे का वक्त है. नीतीश कुमार का यह कदम उस INDIA ब्लॉक के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है जिसके सूत्रधार वह खुद रहे थे.
5:44 PM (3 मिनट पहले)
सुमित कुमार सिंह भी नई सरकार में शामिल, सीएम नीतीश के साथ ली शपथ
• 39 वर्ष
• जमुई के चकाई से निर्दलीय विधायक
• सुमित कुमार सिंह बिहार के कद्दावर नेता और पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह के बेटे हैं.
• नीतीश कैबिनेट में मंत्री थे.
• सुमित सिंह एनडीए सरकार में भी मंत्री थे.
• सुमित कुमार सिंह के दादा स्वतंत्रता सेनानी, कुशल राजनीतिज्ञ स्व. श्रीकृष्ण सिंह भी चकाई से दो बार विधायक रहे हैं.
• 2015 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू ने उन्हें टिकट नहीं दिया जिसके बाद निर्दलीय चुनाव लड़े और पराजित हो गये.
• जेएनयू के छात्र रहे सुमित कुमार सिंह छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय हो गये थे. उन्होंने पहली बार 2010 में चकाई विधानसभा से ही चुनाव जीता था.
• वर्ष 2020 के चुनाव में भी निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरेऔर चकाई से जीत हासिल की. 2020 में वह बिहार में निर्दलीय विधायक बनने वाले एकलौते विधायक थे.
5:42 PM
बिहार की नई सरकार में ब्रिजेंद्र प्रसाद यादव ने ली मंत्री पद की शपथ, जानिए प्रोफाइल
• 77 वर्ष उम्र
• सुपौल से विधायक
• बिहार विधानसभा में आठवीं बार जीत कर विधायक बने बिजेन्द्र प्रसाद यादव जदयू के वरिष्ठ नेता हैं. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं.
• बिजेंद्र प्रसाद यादव ने निर्विवाद रूप से पिछले 30 साल से सुपौल विधानसभा सीट पर अपनी बादशाहत बरकरार रखी है.
• 1990 में पहली बार मंत्री बने और अब तक बिहार सरकार के दर्जन भर विभागों में मंत्री पद का कामकाज देख चुके हैं.
• राजनीति में वर्ष 1967 में आए. 1990 में पहली बार विधायक बने.1998 से 2000 तक बिहार विधान सभा में ध्यानाकर्षण समिति के सभापति रहे.
5:40 PM
नई सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल हुए डॉ. प्रेम कुमार, बिहार सरकार में रहे हैं पूर्व कृषि मंत्री
• 68 वर्ष उम्र
• गया टाउन विधानसभा क्षेत्र से विधायक
• 1990 से गया टाउन विधानसभा क्षेत्र से लगातार 8 बार निर्वाचित.
• पूर्व मंत्री कृषि, पशु एवं मत्स्य संसाधन, बिहार सरकार
• अक्टूबर, 2015 में विधानसभा चुनाव के बाद गठित बिहार विधानसभा में डॉ. प्रेम को विपक्ष का नेता चुना गया.
• सार्वजनिक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग, सड़क निर्माण विभाग और शहरी विकास विभाग के पूर्व मंत्री भी हैं.
• 4 दिसंबर 2015 से 28 जुलाई 2017 तक नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधान सभा.
5:37 PM
विजय कुमार चौधरी ने ली मंत्री पद की शपथ, जानिए पूरी प्रोफाइल
• 66 वर्ष, उम्र
• विजय कुमार चौधरी समस्तीपुर जिले के सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं.
• विजय कुमार चौधरी1982 से बिहार विधानसभा सदस्य हैं.
• बिहार सरकार में वित्त विभाग, वाणिज्यिक कर और विधायिका संबंधी कार्य मंत्री.
• विजय कुमार चौधरी जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
• विजय कुमार चौधरी बिहार विधानसभा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. चौधरी को नीतीश कुमार का करीबी माना जाता है.
• 1982 में पिता के निधन के बाद विजय कुमार चौधरी ने बैंक की नौकरी से इस्तीफा दे दिया और कांग्रेस के टिकट पर दलसिंहसराय उप-चुनाव में जीतकर पहली बार विधायक बने. चौधरी 1985 और 1990 में कांग्रेस के टिकट पर लगातार तीन बार विधायक बने. इसके बाद 2000 से 2005 तक वह बिहार कांग्रेस के महासचिव रहे.
• हालांकि, 2005 में वे नीतीश कुमार के साथ जुड़ गए और कांग्रेस के हाथ का साथ छोड़ दिया. 2005 में वो सरायरंजन से जदयू के टिकट पर चुनाव लड़े और चौथी बार विधायक बने. इसी साल नीतीश ने उन्हें जल संसाधन मंत्री बना दिया. वो 2015 और 2020 में हुए विधानसभा चुनावों में भी सरायरंजन से जीते.
5:34 PM
जानि कौन हैं सम्राट चौधरी, जो बनेंगे बिहार में डिप्टी सीएम
• उम्र- 54 साल की उम्र
• जाति- कोइरी (कुशवाहा)
• सम्राट चौधरी ने 27 मार्च 2023 को औपचारिक रूप से बिहार के नये अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया.
• बिहार में उन्हें पार्टी अध्यक्ष नियुक्त करने के भाजपा के कदम को बड़ी संख्या में लव (कुर्मी) और कुश (कुशवाहा) वोटों को आकर्षित करने के प्रयास के रूप में देखा गया.
• चौधरी 6 साल पहले बीजेपी में शामिल हुए थे
• चौधरी पहले लालू प्रसाद की राजद और नीतीश कुमार की जदयू दोनों से जुड़े थे.
• 2017 तक, वह भाजपा में शामिल हो गए, जो कुछ ही समय बाद नीतीश कुमार के साथ जुड़ गई.
• चौधरी ने नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली पिछली एनडीए सरकार के दौरान पंचायती राज मंत्री के रूप में भी कार्य किया था.
• परबत्ता से बिहार विधानसभा में उनके दो कार्यकाल, 2000 और 2010 में, राजद के टिकट पर थे और वह 2000 से सत्ता से बाहर होने तक राबड़ी देवी सरकार में मंत्री भी थे.
• उनका राजनीतिक करियर 1999 में एक विवादास्पद मंत्री पद के साथ शुरू हुआ था.
• 2014 में, लोकसभा चुनाव में जेडीयू की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद, चौधरी ने राजद छोड़ दिया और जीतन राम मांझी मंत्रिमंडल में शामिल हो गए.
• चौधरी के पिता, एक अनुभवी राजनीतिज्ञ स्वर्गीय शकुनी चौधरी, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के करीबी सहयोगी थे.
• शकुनी चौधरी खगड़िया से कई बार विधायक और एक बार सांसद रहने के अलावा समता पार्टी के संस्थापक सदस्य भी रह चुके हैं, जिससे मूल रूप से नीतीश कुमार जुड़े थे.
• उनकी मां पार्वती देवी भी तारपुर विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं.
5:25 PM
विजय सिन्हा ने ली मंत्री पद की शपथ, बनेंगे डिप्टी सीएम, जानिए प्रोफाइल
• उम्र- 55 वर्ष
• बचपन में ही यह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से स्वयंसेवक के रूप में जुड़े थे
• एएन कॉलेज में पढ़ते हुए 1983 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की छात्र राजनीति में यह सक्रिय हो गए.
• पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ते हुए 1985 में राजकीय पॉलिटेक्निक मुजफ्फरपुर छात्र संघ के अध्यक्ष बनाए गए.
• 1990 में सिन्हा को राजेन्द्र नगर मंडल पटना महानगर भाजपा में उपाध्यक्ष पद की जिम्मेवारी मिली.
• साल 2000 में सिन्हा को प्रदेश संगठन प्रभारी, भारतीय जनता युवा मोर्चा बिहार-सह-चुनाव प्रभारी भाजपा सूर्यगढ़ा वि.स. जिला लखीसराय की जिम्मेवारी दी गई.
• 2002 में विजय कुमार सिन्हा भारतीय जनता युवा मोर्चा, बिहार के प्रदेश सचिव बनाए गए.
• 5 जून 1967 को जन्मे विजय कुमार सिन्हा के पिता स्व. शारदा रमण सिंह पटना के बाढ़ स्थित बेढ़ना के हाई स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक थे। उनकी मां का नाम स्व. सुरमा देवी है.
5:20 PM
बिहार में बनी नई सरकार, देखिए कैसे साधा गया जातीय समीकरण
बिहार की राजनीति में कास्ट की बहुत अहमियत है. अब जब ये तय हो गया है कि नीतीश कुमार पाला बदलकर बीजेपी के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं, तो नई सरकार में भी जाति आधारित समीकरण को साधने की पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई है. नीतीश के सिर पर भले ही नौवीं बार सीएम का ताज सज रहा है, लेकिन नई सरकार में मंत्री पद के लिए जो नाम चुने गए हैं, वह जाति के समीकरण को ध्यान रखते हुए चुने गए हैं. 
5:18 PM
नीतीश कुमार बिहार में एनडीए के प्रमुख भी बने
नीतीश कुमार को बिहार में एनडीए का प्रमुख भी नियुक्त किया गया है. अपना इस्तीफा सौंपने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा था कि महागठबंधन में स्थिति ठीक नहीं थी, इसलिए मैंने यह कदम उठाया. बता दें कि बिहार के महागठबंधन में लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के साथ तीन वाम दल (सीपीआईएम, सीपीआई और सीपीआई माले) शामिल हैं. नीतीश कुमार ने कहा, ‘मैं लंबे समय से किसी भी बारे में टिप्पणी नहीं कर रहा हूं क्योंकि महागठबंधन में चीजें सही नहीं थीं. मुझे अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित सभी से राय और सुझाव मिल रहे थे. मैंने उन सभी की बात सुनी और आज इस्तीफा दे दिया’. नीतीश कुमार अब फिर से सीएम पद की शपथ ले चुके हैं.
5:14 PM
नीतीश कुमार बनें नौवीं बार सीएम, राजभवन में हुआ शपथ ग्रहण
बिहार की सत्ता में एक बार फिर परिवर्तन हो गया है. नीतीश कुमार नौंवी बार सीएम पद की शपथ ले चुके हैं. उनके साथ सम्राट चौधरी ने भी शपथ ली. राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह जारी है. बिहार में चल रही राजनीतिक उथल-पुथल के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और इसके साथ ही राज्य में 17 महीने पुरानी महागठबंधन सरकार का अंत हो गया है. इस्तीफा देने के बाद वह एनडीए विधायक दल की बैठक में शामिल हुए जहां उन्हें नेता चुना गया. इसके बाद नीतीश कुमार फिर से राज्यपाल के पास पहुंचे और सरकार बनाने का दावा पेश किया था.
लाइव अपडेट्स :
10:22 AM,Jan 28 2024
नीतीश कुमार ने बिहार के गवर्नर से मांगा समय
नीतीश कुमार ने बिहार के गवर्नर से मांगा समय, सुबह 11:30 बजे राजभवन जाएंगे जेडीयू सुप्रीमो। बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी पार्टी विधायकों की बैठक के लिए पटना स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे। पटना में सियासी सरगर्मियां तेज।
10:05 AM,Jan 28 2024
बीजेपी सांसद दिलीप घोष बोले- नीतीश कुमार की राजनीति का अंत आ रहा
बिहार में वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर बीजेपी सांसद दिलीप घोष ने कहा कि मुझे लगता है कि उनका (नीतीश कुमार) राजनीति का अंत आ रहा है। वह बीजेपी में शामिल होंगे या नहीं, बीजेपी उन्हें स्वीकार करेगी या नहीं, वो तय किया जाएगा। हम तो बस इंतजार कर रहे हैं कि क्या होगा।
09:18 AM,Jan 28 2024
सत्ता परिवर्तन से पहले JDU का RJD पर सबसे बड़ा हमला
JDU का RJD पर सबसे बड़ा हमला, MLC नीरज कुमार बोले- शिक्षक बहाली से RJD को सबसे ज्यादा पीड़ा, शिक्षक नियुक्ति में घालमेल नहीं चला, RJD नेताओं ने धार्मिक ग्रंथों का अपमान क्यों किया, राजस्व विभाग में भी खेल की कोशिश, हमारी नीति साफ है, गर्वनेंस से समझौता करोगे तो रास्ता नापो।
09:15 AM,Jan 28 2024
लालू यादव की बेटी रोहिणी ने फिर किया ट्वीट, कहा- हमारी लड़ाई जारी है
बिहार में सियासी घटनाक्रम के बीच लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य का ट्वीट, लिखा- जब तक साँस बाकी है, सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी है..। बिहार के सीएम नीतीश कुमार के एनडीए संग जाने और सरकार बनाने की चर्चा के बीच रोहिणी ने ये ट्वीट किया है।
09:12 AM,Jan 28 2024
08:46 AM,Jan 28 2024
बिहार में सियासी उलटफेर की आज ही पूरी संभावना
हमारे सूत्रों ने दावा किया है कि सीएम नीतीश कुमार 90 कदमों की दूरी आज ही नाप सकते हैं और बिहार में सियासी उलटफेर करीब-करीब तय है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री आवास एक अणे मार्ग के मेन गेट से राजभवन की दूरी इतनी ही यानी सिर्फ 90 कदम है। सूत्रों ने बताया कि राजभवन में राज्यपाल से मिलने का समय भी ले लिया गया है। जो दोपहर में लंच से पहले का है।
08:45 AM,Jan 28 2024
जेपी नड्डा आज दोपहर 3 बजे पहुंचेंगे पटना
बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के पटना आने का भी कार्यक्रम तय हो चुका है। वो आज यानी 28 जनवरी की दोपहर 3 बजे विशेष विमान से पटना पहुंच जाएंगे। संभावना है कि लोजपा रामविलास अध्यक्ष चिराग पासवान भी उनके साथ आएंगे। इसके बाद के साढ़े चार घंटे तक जेपी नड्डा पटना में ही रहेंगे। इसके बाद शाम साढ़े 7 बजे जे पी नड्डा वापस उसी विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
08:22 AM,Jan 28 2024
JDU के धाकड़ नेता का सुबह-सुबह बड़ा बयान
वहीं जेडीयू के धाकड़ नेता, पूर्व प्रवक्ता और स्टेट जनरल सेक्रेटरी निखिल मंडल ने ट्वीट किया है। उन्होंने NBT की एक्सक्लूसिव खबर पर करीब-करीब मुहर लगा दी है। निखिल मंडल ने ट्वीट किया है कि ‘हंसी आती है जब कहते है कि पलट गए। हमारे नेता श्री नीतीश कुमार जी तो शुरू से फ्रंट सीट पर है, बस सहयोगी बदलते हैं।’
06:49 AM,Jan 28 2024
आज ही बिहार में नई सरकार लगभग तय- सूत्र
बीजेपी और जेडीयू के मीटिंग के बाद एनडीए (जेडीयू-बीजेपी-हम) विधायकों की बैठक होगी। इसके बाद नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलकर इस्तीफा और नई सरकार के लिए समर्थन पर पत्र सौपेंगे। ऐसी सूचना है कि दोपहर तीन बजे के बाद नीतीश कुमार शपथ लेंगे। अनुमान है कि नीतीश कुमार इस्तीफा और समर्थन वाली चिट्ठी एक साथ लेकर राजभवन जाएंगे। पहले इस्तीफे वाली लेटर राज्यपाल को देंगे, उसके बाद समर्थन वाली चिट्ठी सौंप देंगे। उसके कुछ घंटे बाद ही शपथ ले लेंगे।