आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार की तारीफ की है। उन्होंने दो टूक कहा कि नीतीश कुमार को चुनौती देने वाला कोई नहीं है। आरजेडी अध्यक्ष ने ये बातें दिल्ली से पटना लौटने के दौरान कही। हाल के दिनों में सीएम नीतीश पर बीजेपी समेत दूसरी विपक्षी पार्टियां जिस तरह से हमलावर हैं, ऐसे में लालू यादव ढाल बनकर सामने आते दिखे हैं। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री की जमकर तारीफ की। यही नहीं उन्होंने 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर भी बड़ी भविष्यवाणी की। उन्होंने कहा कि हमें अच्छी रिपोर्ट मिल रही, पांचों राज्यों में INDIA गठबंधन जीतने जा रहा है।
‘नीतीश को चुनौती देने वाला कोई नहीं’
लालू यादव बुधवार को दिल्ली से पटना लौट आए। इस दौरान दिल्ली से जब वो पटना की फ्लाइट पकड़ने जा रहे थे इसी दौरान मीडिया से बात करते हुए मौजूदा सियासी हालात पर बात की। बिहार में बीजेपी नेताओं की ओर से सीएम नीतीश पर लगाए गए आरोपों के बारे में आरजेडी मुखिया से सवाल किया गया। इसी पर रिएक्ट करते हुए लालू यादव ने कहा कि वो लोग बकवास करते हैं। क्या नीतीश को कोई चुनौती देने वाला है?
लालू ने क्यों की नीतीश की तारीफ समझिए
‘नीतीश के सामने चुनौती देने वाला कोई नहीं है’ आरजेडी मुखिया ने इस कमेंट के जरिए एक तरह से जेडीयू नेता पर अपना भरोसा और मजबूत किया है। उन्होंने दो टूक कहा कि नीतीश के सामने चुनौती देने वाला कोई नहीं है। एक तरह से लालू ने बीजेपी को सीधा मैसेज देने की कोशिश की है कि बिहार में महागठबंधन पूरी तरह मजबूत है। कहीं कोई विवाद की गुंजाइश नहीं है।
पीएम मोदी पर आरजेडी मुखिया का अटैक
लालू यादव ने यह भी कहा कि उत्तराखंड सुरंग में फंसे श्रमिकों को निकालने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोई भूमिका नहीं थी। पटना एयरपोर्ट पर जब लालू से पूछा गया कि उत्तराखंड की सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बचाने पर राजनीति हो रही और इसका श्रेय पीएम मोदी को दिया जा रहा। इस पर उन्होंने कहा कि रेस्क्यू के लिए विदेशों से लोगों को बुलाया गया था। पीएम मोदी ने क्या किया?
पांच राज्यों के चुनाव नतीजों पर क्या बोले लालू जानिए
इसी दौरान लालू यादव ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि INDIA गठबंधन सभी पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव जीतने जा रहा है। हमें अच्छी रिपोर्ट मिल रही है और हम सभी चुनाव जीतेंगे। पीएम मोदी का खेल अब खत्म हो गया है। इस बीच, आरजेडी ने आगामी संसदीय चुनाव की रणनीति पर चर्चा के लिए गुरुवार को अपने सभी प्रवक्ताओं की बैठक बुलाई है। सूत्रों ने कहा कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के बंगले पर बैठक में सभी राष्ट्रीय, राज्य और जिला प्रवक्ताओं को टिप्स मिलेंगे। बैठक में हमारी महागठबंधन सरकार की ओर से किए गए कार्यों और मोदी सरकार के पूरे नहीं किए गए वादों पर चर्चा की जाएगी।
लालू ने कसा तंज
प्रसाद ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मोदी किस श्रेय के पात्र हैं? बचाव में इतना समय लगा। पूरे देश के साथ-साथ विदेश से भी लोगों को बुलाना पड़ा। एक सप्ताह के बाद दिल्ली से लौटने पर राजद सुप्रीमो पटना हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। जब उनसे बृहस्पतिवार को होने वाले रोजगार मेले के बारे में पूछा गया जिसमें प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न विभागों में भर्ती किए गए 50,000 कर्मियों नियुक्ति पत्र देंगे, तो उन्होंने कहा, ” हमारा नकल उतार रहे हैं।
लालू ने किया सियासी हमला
उन्होंने पिछले एक साल में बिहार में चलाए गए बड़े पैमाने पर भर्ती अभियान का जिक्र करते यह टिप्पणी की है। उनके बेटे और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने 10 लाख नौकरियां देने के वादा किया है। प्रसाद ने विपक्षी दलों के “इंडिया” गठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया। लालू यादव ने तंज भरे अंदाज में कई राजनीतिक सवालों के जवाब दिए। लालू यादव के इस बयान पर बीजेपी की ओर से पलटवार होने की आशंका जताई जा रही है। कहा जा रहा है कि लालू के इस बयान का जवाब बीजेपी जरूर देगी।