आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दमदार जीत दर्ज करते हुए लगातार 5वीं जीत हासिल की. कीवी टीम ने भारत के सामने डेरेल मिचेल की सेंचुरी के दम पर 273 रन का स्कोर खड़ा किया था. मोहम्मद शमी ने धारदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके. लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली के 95 रन की बदौलत टीम ने 48 ओवर में 6 विकेट गंवाकर जीत दर्ज की. वर्ल्ड कप में लगातार 5वीं जीत हासिल करने के साथ ही भारत ने अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया है.
विश्व कप में अब तक एक से अधिक मुकाबलों की मेजबानी करने वाले सभी वेन्यू में से, धर्मशाला-लखनऊ में तेज गेंदबाजों को हर पारी के पहले 10 ओवर में सबसे अधिक स्विंग मिली है. भारत और न्यूजीलैंड के मैच के दौरान भी ऐसा ही रह सकता है. शाम के वक्त ओस का असर रहेगा. ऐसे में बाद में गेंदबाजी करने में परेशानी हो सकती है.
न्यूजीलैंड के पास ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी और लॉकी फर्ग्यूसन के रूप में अच्छी पेस तिकड़ी है. वहीं, स्पिन डिपार्टमेंट में मिचेल सैंटनर के लिए अब तक विश्व कप काफी अच्छा बीता है. वो टूर्नामेंट में सबसे अधिक 11 विकेट ले चुके हैं. दोनों टीमों का टॉप ऑर्डर चल रहा है. इस विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में रोहित शर्मा, विराट कोहली और डेवोन कॉनवे क्रमश: दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर हैं. भारत का मध्यक्रम भी रन बना रहा है.
धर्मशाला के मैदान पर विराट की इस बेजोड़ पारी की बदौलत, भारतीय टीम न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराने में सफल हो गई लेकिन दुर्भाग्यवश ‘किंग कोहली’ शतक चूक गए.
वनडे में अब तक 48 सैकड़े जमा चुके विराट के पास रविवार को सचिन तेंदुलकर के इस फॉर्मेट में 49 शतक के रिकॉर्ड की बराबरी का मौका था लेकिन वे 95 के निजी स्कोर पर मेट हेनरी की गेंद पर फिलिप्स को कैच थमा बैठे. विराट कोहली पहली बार वर्ल्डकप जैसे बड़े टूर्नामेंट में ‘नर्वस नाइंटीज’ के शिकार हुए हैं.
समग्र रूप से देखें तो रविवार के मैच को मिलाकर विराट कोहली अब तक वनडे में छह बार ‘नर्वस नाइंटीज’ पर आउट हुए हैं जबकि एक बार वे बांग्लादेश के खिलाफ 96 के स्कोर पर नाबाद रहे थे. वर्ष 2013 में एक बार तो वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच में वे 99 के स्कोर पर भी आउट हो चुके हैं. विशाखापट्टनम में खेले गए इस मैच में विराट को 99 रन के स्कोर पर रवि रामपॉल की गेंद पर सेमुअल्स ने कैच किया था और उन्हें एक रन के अंतर से शतक से वंचित होना पड़ा था. इसके अलावा दो बार विराट 91 के स्कोर पर आउट हो चुके हैं जबकि एक-एक बार 95, 94 और 92 के स्कोर पर.
विराट के वनडे क्रिकेट में 90 से 99 के बीच के स्कोर
99 रन विरुद्ध वेस्टइंडीज (विशाखापट्टनम, 2013)
96* विरुद्ध बांग्लादेश (बर्मिंघम, 2017)
95 रन विरुद्ध न्यूजीलैंड( धर्मशाला,2023)
94 रन विरुद्ध वेस्टइंडीज (किंगस्टन,2011)
92 रन विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया (कोलकाता,2017)
91 रन विरुद्ध बांग्लादेश (मीरपुर, 2010)
91 रन विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया (पर्थ, 2016)







