चारा घोटाला मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर आज सुनवाई होनी है। पटना की सिविल कोर्ट स्थित सीबीआई कोर्ट में ये सुनवाई होगी। बताया जा रहा है कि लालू इस दौरान सशरीर कोर्ट में मौजूद रहेंगे।
इसके पहले इस मामले में 19 सितंबर को सुनवाई हुई थी। लालू यादव इस सुनवाई में सशरीर कोर्ट में उपस्थित हुए थे। हालांकि वह थोड़ी देर में ही वहां से निकल गए थे।
आपको बता दें कि चारा घोटाले के आरसी 63 ए 1996 में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व सांसद आर के राणा, फूलचंद सिंह, नौकरशाह बैक जूलियस और पूर्व सांसद जगदीश शर्मा समेत 22 लोगों पर आरोप गठित हुए थे।
इस मामले में सीबीआई कोर्ट में लगातार सुनवाई चल रही है। जिसमें सीबीआई की ओर अब तक 76 लोगों की गवाही भी हो चुकी है।
सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव समेत कुल 44 लोगों पर चार्जशीट भी दायर की थी। इसमें 22 लोगों की मृत्यु के कारण ट्रायल बंद कर दिया गया है।
गौरतलब हो कि चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव को सजा भी हो चुकी है, लेकिन आरसी 63 ए 1966 का अंतिम केस के कारण सुनवाई अभी जारी है। भागलपुर बांका के उप कोषागार से फर्जी विपत्र के आधार पर 46 लख रुपए की अवैध निकासी की गई थी।
इसी मामले को लेकर बुधवार 27 सितंबर को सीबीआई के स्पेशल कोर्ट में सुनवाई होनी है। लालू इस पेशी के दौरान कोर्ट में खुद मौजूद रह सकते हैं। हालांकि सुरक्षा कारणों से लालू प्रसाद यादव के पेशी होने की जानकारी नहीं दी गई है।