प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर वर्ष अपने जन्मदिन के अवसर कुछ ऐतिहासिक काम करने का प्रयास करते हैं। 17 सितंबर यानी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। इस अवसर पर पीएम मोदी ने आज दिल्ली के द्वारका में ‘यशोभूमि’ कहे जाने वाले भारत के पहले ‘इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर’ (IICC) का उद्घाटन किया। यशोभूमि दुनिया का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर है, जिसे 5400 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है। इस कन्वेंशन सेंटर में कई हॉल्स हैं, जहां प्रदर्शिनियां लगाई जा सकेंगी, जो अत्याधुनिक सुख-सुविधाओं से लैस है।
यह कन्वेंशन सेंटर भारत मंडपम से भी बड़ा है, जहां इसी महीने 9 और 10 तारीख को G20 की मिटिंग हुई थी। यशोभूमि 219 एकड़ में करीब 5400 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है। वहीं भारत मंडपम 123 एकड़ में तैयार किया गया है।
यशोभूमि के अलावा PM द्वारका सेक्टर-21 से यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 तक एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का भी इनॉगरेशन करेंगे। नया यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 एक अंडर ग्राउंड स्टेशन है जो सीधे शहर की जरूरी जगहों जैसे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से जुड़ा होगा।
एक साथ 3000 कारों की पार्किंग
कन्वेंशन सेंटर में बनी अंडरग्राउंड पार्किंग में एक साथ 3000 कारें पार्क की जा सकती हैं। इस सेंटर में ड्रेनेज वॉटर के दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही रेन वॉटर हार्वेस्टिंग की सुविधा भी है।
यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर की 7 तस्वीरें…
यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर की खासियत
- कन्वेंशन सेंटर में 11000 से ज्यादा लोगों के बैठने की क्षमता है।
- इसमें 15 कन्वेंशन रूम, ग्रैंड बॉलरूम और 13 मीटिंग रूम बनाए गए हैं।
- कन्वेंशन सेंटर का प्लेनरी हॉल विजिटर को ग्लोबल लेवल एक्सपीरिएंस देगा।
- सरकार ने इसे लगभग 5400 करोड़ रुपए की लागत से बनाया है।
- यह 219 एकड़ से ज्यादा एरिया में फैला हुआ है।
- इसमें देश की सबसे बड़ी LED स्क्रीन लगाई जाएगाी।
मोदी आज PM विश्वकर्मा योजना लॉन्च करेंगे
आज (17 सितंबर) विश्वकर्मा जयंती है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना लॉन्च करने वाले हैं। इस योजना से 18 व्यवसायों से जुड़े लोगों को फायदा होगा। इसके लिए 13 हजार करोड़ का आउटले (फंड) बनाया जाएगा।
70 जगहों पर 70 मंत्री मौजूद रहेंगे
देश के चुने गए 70 स्थानों पर 70 मंत्रियों की मौजूदगी रहेगी। सूत्रों के मुताबिक, कार्यक्रम के लिए गृह मंत्री अमित शाह अहमदाबाद, राजनाथ सिंह लखनऊ, महेंद्र नाथ पांडे वाराणसी, स्मृति ईरानी झांसी, गजेंद्र सिंह शेखावत चेन्नई, भूपेंद्र यादव जयपुर, नरेंद्र सिंह तोमर भोपाल में रहेंगे। विदेश मंत्री जयशंकर तिरुवनंतपुरम, नागपुर में नितिन गडकरी, अश्विनी वैष्णव भुवनेश्वर में रहेंगे।
इन 18 व्यवसायों से जुड़े लोगों को फायदा होगा
1. कारपेंटर (बढ़ई)
2. नाव बनाने वाले
3. अस्त्र बनाने वाले
4. लोहार
5. ताला बनाने वाले (मरम्मतकार)
6. हथौड़ा और टूलकिट निर्माता
6. सुनार
7. कुम्हार
8. मूर्तिकार
9. मोची
10. राज मिस्त्री
11. टोकरी, चटाई, झाड़ू बनाने वाले
12. पारंपरिक गुड़िया और खिलौने बनाने वाले
13. नाई
14. मालाकार
16. धोबी
17. दर्जी
18. मछली का जाल बनाने वाले
5% ब्याज पर मिलेगा एक लाख का लोन
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना पर वित्त वर्ष 2023-24 से 2027-28 तक 13,000 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। योजना में देशभर में करीब 30 लाख पारंपरिक कारीगरों को फायदा मिलेगा। योजना के पहले चरण में कामगारों को 5% ब्याज दर से 1 लाख रुपए का लोन मिलेगा। वहीं, अगले चरण में यह रकम 2 लाख रुपए कर दी जाएगी। योजना के अंतर्गत कारीगरों और शिल्पकारों को ट्रेनिंग भी मिलेगी।
पीएम ने स्वतंत्रता दिवस पर किया था जिक्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से अपने भाषण में विश्वकर्मा योजना की घोषणा की थी। सरकार ने छोटे कामगारों, कौशल वाले लोगों की आर्थिक मदद के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना को मंजूरी दी है। इस योजना को तीन मंत्रालयों एमएसएमई, कौशल विकास और वित्त मंत्रालय मिलकर लागू करेंगे।
आज से आयुष्मान भव: अभियान की शुरुआत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने मनसुख मंडाविया ने 17 सितंबर से ‘आयुष्मान भव:’ अभियान शुरू करने की बात कही थी। इस दौरान देशभर के 1 लाख 17 हजार से ज्यादा स्वास्थ्य केंद्रों पर लोगों का फ्री में हेल्थ चैकअप किया जाएगा। यह अभियान 15 दिनों तक चलेगा।
मंडाविया के मुताबिक, आयुष्मान भव:’ अभियान के तहत सभी हेल्थ और वेलनेस सेंटर पर आयुष्मान मेला लगेगा। आयुष्मान मेले में सभी गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों की जांच होगी। साथ ही सभी ब्लॉक स्तर के अस्पताल में मेडिकल कॉलेज हेल्थ कैंप लगाया जाएगा। इस पखवाड़े के दौरान पूरे देश के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।
कारीगरों का कराया जाएगा निःशुल्क रजिस्ट्रेशन
बता दें कि पीएम विश्वकर्मा पोर्टल पर कारीगरों का बायोमेट्रिक सिस्टम के साथ निःशुल्क रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा. इसके बाद उनको एडवांस ट्रेनिंग दी जाएगी. ट्रेनिंग के बाद उन्हें प्रमाण पत्र और पहचान पत्र भी प्रदान किए जाएंगे. इसके साथ ही औजार खरीदने के लिए 15,000 रुपये की आर्थिक मदद भी की जाएगी. यही नहीं इस योजना के तहत बिना कुछ गिरवी रखे 5 फीसदी के ब्याज दर पर पहले एक लाख रूपये का लोन. फिर जरूरत पड़ने पर दूरी किस्त में दो लाख रूपए का लोन भी दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्हें डिजिटल लेन देन की सुविधा भी दी जाएगी.
गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने दी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई
गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने पीएम नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर कहा कि हमारे दूरदर्शी नेता, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को उनके जन्मदिन पर को हार्दिक शुभकामनाएं. आज, हम एक आदरणीय और अत्यधिक सम्मानित वैश्विक नेता के जन्मदिन का जश्न मना रहे हैं जिन्होंने भारत और भारतीयों को गौरवान्वित किया है. ‘न्यू इंडिया’ के लिए आपका नजरिया केवल एक सपना नहीं है बल्कि एक वास्तविकता है. विकास, नवाचार और समावेशी विकास के प्रति आपकी प्रतिबद्धता ने हमारे देश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. आपने हमें याद दिलाया कि नेतृत्व अधिकार और शक्ति के लिए नहीं बल्कि सेवा के लिए है. सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के प्रति आपका समर्पण इसी भावना का उदाहरण है. गोवा के लोगों की ओर से, मैं आपके स्वास्थ्य, खुशी और प्रचुर सफलता के लिए अपनी हार्दिक शुभकामनाएं भेजता हूं. आपकी दृष्टि भारत को उज्ज्वल और अधिक समृद्ध भविष्य की ओर मार्गदर्शन करती रहेगी.