अनंनतनाग में चल रहा सेना का ऑपरेशन पांचवें दिन भी जारी है. सेना ने आतंकियों के खिलाफ जबरदस्त घेराबंदी कर दी है. अब तक एक आतंकी मार गिराया गया है. आसपास के जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. कोकरनाग के जंगलों में आतंकियों के छिपे होने की सूचना है. सेना ड्रोन की मदद से आतंकियों को निशाना बना रही है. यहां पर रूक-रूककर फायरिंग जारी है. इससे पहले भारतीय जवानों ने पहाड़ी वाले क्षेत्र में रॉकेट लॉन्चर से हमला किया था.
सेना का खास दस्ता इस आतंकवाद रोधी अभियान में जुटा है. नॉदर्न आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने शनिवार को ही ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया था. अनंतनाग के जिस कोकरनाग में यह ऑपरेशन जारी है, यह हाई एल्टीट्यूड एरिया है. यहां पर चारों तरफ पहाड़ियां, बड़ी-ब़ड़ी झाड़ियां हैं और आतंकी इसका लाभ उठाकर यहां पर छिप हैं. बीते 4 दिनों से अनंतनाग के इन जंगलों में गोलियों की आवाज सुनाई दे रही है. आतंकियों के खात्मे को लेकर जमीन से लेकर आसमान तक मिशन आरंभ है.
सुरक्षाबल बुधवार से आतंकवादियों की तलाश में है. इनकी संख्या दो या तीन बताई जा रही है. आतंकियों को ट्रैक करने के लिए उन्हें मार गिराने को लेकर ड्रोन और हेलीकॉप्टरों का उपयोग किया गया. मोर्टार के अलावा ड्रोन से भी आतंकवादियों के ठिकाने पर बमबारी की गई.
इसी हफ्ते मंगलवार को अनंतनाग में आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिलने के बाद सेना ने इन्हें घेरकर ऑपरेशन शुरू किया था. बुधवार (14 सितंबर) को एनकाउंटर में 19 राष्ट्रीय राइफल्स के कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष ढोंचक और कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं मुजम्मिल भट्ट शहीद हो गए थे. शुक्रवार (16 सितंबर) को ऑपरेशन के दौरान एक और जवान के शहीद होने की सूचना है. हालांकि जवान के बारे में पुलिस ने अभी पुख्ता जानकारी नहीं दी है.
भारत में G20 की सफलता के बाद बौखलाई पाकिस्तान आर्मी के निर्देश पर कश्मीर में आतंकी गतिविधियों की साजिश रची गई थी. इधर भारतीय सेना भी खुफिया सूचना के आधार पर पहले से अलर्ट थी. इसी हफ्ते घाटी में आतंकवादियों के खिलाफ पांच बड़े ऑपरेशन चलाए गए हैं.
कश्मीर ADGP बोले- सभी आतंकी मारे जाएंगे
ऑपरेशन को लेकर कश्मीर के ADGP विजय कुमार ने कहा कि सेवानिवृत्त पुलिस और सेना के अधिकारियों को ‘घात लगाकर हमले वाली परिकल्पना’ से बचना चाहिए। ये एक खास इनपुट पर चलाया गया ऑपरेशन है। 2-3 आतंकी राजौरी तक फैले पीर पंजाल के घने जंगलों में छिपे हैं, इन सभी को मार गिराया जाएगा।
इन आतंकियों में एक लश्कर-ए-तैय्यबा का कमांडर उजैर खान है। इन्हीं आतंकियों के हमले में बुधवार को सेना के कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धौंचक और जम्मू-कश्मीर पुलिस के DSP हुमांयू भट शहीद हुए थे। एक जवान भी शहीद हुआ है।
स्निफर डॉग्स, ड्रोन, हेलिकॉप्टर की मदद से आतंकियों को ढूंढा जा रहा
अनंतनाग के एनकाउंटर में सेना के कमांडोज के साथ ही स्निफर डॉग्स, ड्रोन और हेलिकॉप्टर आतंकियों को खोज रहे हैं। रॉकेट लॉन्चर का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।
सैन्य अफसरों का कहना है कि आतंकियों को 4 किलोमीटर के दायरे में घेर लिया गया है। इन्हें कभी भी ढेर कर दिया जाएगा।
आतंकियों ने मंगलवार को उस वक्त हमला किया था, जब सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस तलाशी अभियान चला रही थी।
मंगलवार को राजौरी में भी एनकाउंटर हुआ था, जिसमें सेना का एक जवान शहीद हुआ था।
कर्नल मनप्रीत और मेजर आशीष का अंतिम संस्कार

मोहाली के रहने वाले कर्नल मनप्रीत का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव भड़ौजियां में हुआ। वहीं पानीपत के मेजर आशीष धौंचक का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव बिंझौल में किया गया। जम्मू-कश्मीर पुलिस के शहीद DSP हुमांयू भट को गुरुवार को उनके पैतृक गांव बडगाम में सुपुर्द-ए-खाक किया गया था।
भारत से पंगा लिया तो तुम्हारे बच्चे अनाथ हो जाएंगे’, केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने किसे दी चेतावनी?
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कश्मीर के अनंतनाग में जारी एनकाउंटर पर दुश्मन देशों को इशारे-इशारे में बड़ी चेतावनी दी है. रविवार को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर अनंतनाग में मिलिट्री ऑपरेशन के एक पोस्ट को रिट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा है, “भारत के कई दुश्मन हैं. ये हमें रोकना चाहते हैं. लेकिन उन्हें पता होना चाहिए कि भारतीय सेना अब अत्याधुनिक हाईटेक और घातक हथियारों से लैस है. इस बारे में कोई मिस्टेक न करें. इनसे नहीं उलझना ही समझदारी होगी. यह न्यू इंडिया है. भारत न डरेगा, न पीछे हटेगा.”
इसी पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा, “भारत ने वार देखा है और हम वार नहीं चाहते. लेकिन अगर आप भारत से युद्ध करते हैं तो आपके बच्चे अनाथ हो जाएंगे, उन्हें कोई और पालेगा.
सुबह से ही सुरक्षा बलों जंगल को घेर लिया और जमकर गोलीबारी की. यह एक दुर्गम क्षेत्र है. इस क्षेत्र में कई गुफाएं हैं. उन पर हमले को लेकर कई जगहों का पता लगाने के लिए ड्रोन का उपयोग किया जा रहा है.
सीमा पार से घुसे तीन आतंकी ढेर
अनंतनाग के कोकरनाग में आतंकियों के सफाए को लेकर सर्च ऑपरेशन जारी है. उरी में भी सेना और आतंकियों से मुठभेड़ हुई है। सीमा पर से 3 आतंकियों घुसपैठ की। जब ये देश की सीमा में दाखिल हुए तो जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसमें तीन आतंकी ढेर हो गए. इन आतंकियों की सहायता पाकिस्तान की सेना ने की थी।