आज का दिन भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में मोहनदास को महात्मा तक कि यात्रा का अहम पड़ाव भी है । भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह में दर्जनों नाम ऐसे रहे जिन्होंने दिन-रात एक कर गांधी का साथ दिया। अपना सर्वस्व त्याग दिया। उन दर्जनों लोगों के तप, त्याग, संघर्ष, मेहनत का ही असर रहा कि कठियावाड़ी ड्रेस में पहुंचे बैरिस्टर मोहनदास करमचंद गांधी चंपारण से ‘महात्मा’ बनकर लौटते हैं और फिर भारत की राजनीति में एक नई धारा बहाते हैं। माई एक्सपेरिमेंट विद ट्रूथ’ में गांधी जी के अनुसार उनमे राजकुमार शुक्ल ही ऐसी शख्सियत थे जिन्होंने गांधीजी को चंपारण आने को बाध्य किया और आने के बाद उन्हें पूरी दुनिया मे महात्मा बनवा दिया । आज राजकुमार शुक्ल जी की जयंती पर है उन्हें श्रद्धांजलि।
आज के ही दिन 1947 में श्रधेय वल्लभ भाई पटेल को देश का उप प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया था ।
आज के ही दिन 2018 में भारत के प्रसिद्ध लेखक और पत्रकार कुलदीप नैयर जी का देहांत हुआ था ।