लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार की राजनीति गरमा गई है. नीतीश कुमार की मुहिम विपक्षी एकता के बाद पूरे देश की नजर बिहार की तरफ है. इसको लेकर महागठबंधन और बीजेपी के नेता एक दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप भी लगा रहे हैं. इस बार बिहार में लोकसभा चुनाव काफी रोमांचक रहने वाला है. वहीं, इसको लेकर टीवी चैनल ‘टाइम्स नाउ नवभारत’ ने एक सर्वे कराया है. इस सर्वे में लोगों ने अनुमान लगाया है कि एनडीए और महागठबंन को कितनी सीटें मिलेंगी. इस सर्वे की परिणाम महागठबंन से ज्यादा बीजेपी को लाभ मिलता दिख रहा है.
ये रहा सर्वे का परिणाम
बिहार की राजनीति को लेकर सर्वे कराया गया है. इस सर्वे में लोगों के पूछा गया है कि आज लोकसभा चुनाव हुए तो बिहार में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं? इस सवाल पर लोगों ने अपना मत व्यक्त किया है. सर्वे के परिणाम के अनुसार एनडीए को 28 से 32 सीटें मिल सकती हैं. महगठबंधन को 8 से 12 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, इस सर्वे में अन्य पार्टियों को एक भी सीट पर जीत नहीं दिखाई गई है.
महागठबंधन को 08 से 12 सीटें मिल सकती है.
एनडीए को 28 से 32 सीटें मिल सकती है.
अन्य को 0 सीटें मिलने की संभावना है.
बिहार में राजनीतिक सरगर्मी हुई तेज
लोकसभा चुनाव को लेकर इस बार का ‘केंद्र’ बिहार बन गया है. एनडीए से अलग होने के बाद नीतीश कुमार लगातार विपक्ष में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. नीतीश कुमार की ही कोशिश से विपक्ष बीजेपी के खिलाफ संयुक्त होकर रणनीति बनाने में जुटा है. इसे देख बीजेपी भी बिहार में पूरी ताकत झोंक रही है. बीजेपी नीतीश कुमार को बिहार में पूरी तरह से कमजोर करना चाहती है, जिससे नीतीश कुमार प्रभावित हो और विपक्ष एकता में सफल नहीं सके. इससे बिहार में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. महागठबंधन और एनडीए दोनों अभी से ही बिहार में लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं.