G20 समिट की मेजबानी के लिए इंटरनेशनल ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन (ITPO) कॉम्प्लेक्स बनकर तैयार हो गया है. प्रगति मैदान में स्थित ITPO कॉम्प्लेक्स करीब 123 एकड़ में फैला है. हाल में इसे रीडेवलप किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 जुलाई को इस परिसर का उद्घाटन करेंगे. यहां सितंबर में G20 नेताओं की बैठक होगी.
यह कॉम्प्लेक्स यह भारत की सबसे बड़ी MICE (मीटिंग्स, इंसेटिव्स, कांफ्रेंस और प्रदर्शनी) के तौर पर उभरा है. बता दें कि 9-10 सितंबर को 18वें जी-20 शिखर सम्मेलन के राष्ट्राध्यक्षों की बैठक इसी नए कन्वेंशन सेंटर में होगी. पुनर्विकसित और आधुनिक IECC कॉम्प्लेक्स दुनिया की टॉप 10 प्रदर्शनी और कन्वेंशन कॉम्प्लेक्स की लिस्ट में शामिल हो गया है. ये कॉम्प्लेक्स जर्मनी के हनोवर एग्जीबिशन सेंटर और शंघाई के नेशनल एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (NECC) को टक्कर दे रहा है.
7 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था, शानदार एम्फीथिएटर
IECC का बुनियादी ढांचा बड़े पैमाने पर विश्व स्तरीय आयोजनों की मेजबानी करने की भारत की क्षमता का प्रमाण है। कन्वेंशन सेंटर के लेवल 3 पर, 7,000 व्यक्तियों की बैठने की क्षमता है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के प्रतिष्ठित सिडनी ओपेरा हाउस की लगभग 5500 की बैठने की क्षमता है। इसके अलावा, IECC में 3,000 व्यक्तियों के बैठने की क्षमता वाला एक शानदार एम्फीथिएटर भी है, जो 3 पीवीआर थियटर्स के बराबर है। यहां प्रदर्शन, सांस्कृतिक शो और मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित होंगे।
व्यवसाय और नेटवर्किंग के लिए बेहतरीन मंच
IECC में वैश्विक स्तर पर मेगा सम्मेलनों, अंतर्राष्ट्रीय शिखर सम्मेलनों और सांस्कृतिक समारोहों का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रदर्शनी हॉल उत्पादों, नवाचारों और विचारों को प्रदर्शित करने के लिए सात नवीन स्थान भी हैं। ये अत्याधुनिक हॉल प्रदर्शकों और कंपनियों को अपने लक्षित दर्शकों के साथ जुड़ने, व्यवसाय विकास और नेटवर्किंग के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए एक बेहतरीन मंच प्रदान करेगा।