जन सुराज (Jan Suraaj) के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने मंगलवार को समस्तीपुर में एनडीए (NDA) में शामिल होने पर चिराग पासवान (Chirag Paswan) को लेकर कहा कि ये घटना कोई नई बात नहीं है. उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha), जीतन राम मांझी और चिराग पासवान 2014 और 2015 में बीजेपी के साथ थे. इन दलों ने साथ में मिलकर चुनाव भी लड़ा. सबके पास ये अवसर है कि वो अपने साथ दूसरे दलों को जोड़ें और बिहार की राजनीति की ये सच्चाई रही है. ये नई घटना नहीं हो रही है. छोटे दल ये देखते हैं कि हमें एक सीट कहां मिल जाएगी कि हमारा व्यक्तिगत स्वार्थ कहां पूरा हो जाएगा?
चुनावी राजनीति में ये सब होते रहता है- प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर ने कहा कि जीतन राम मांझी की अगर पार्टी है, तो वो ये देख रहे हैं कि हमें एक सीट कहां मिल जाएगी? महागठबंधन से मिल जाएगी, तो वह महागठबंधन में रहे. बीजेपी से मिल जाएगी, तो बीजेपी में चले जाएंगे. यही हाल उपेंद्र कुशवाहा का भी है, जिसने भी उनको दो टिकट दे दिया, वह उसी साइड चले जाएंगे. लोजपा पार्टी भी दो धड़ों में है, कौन रहता है, क्या होता है ये उनका इंटरनल मैटर है और भारतीय लोकतंत्र की राजनीति में सामान्य बात है. चुनावी राजनीति में ये सब होते रहता है, इसे बहुत ज्यादा गंभीरता से नहीं लेता हूं.
प्रशांत किशोर बिहार में कर रहे हैं पदयात्रा
चुनावी रणनीतिकार ने कहा कि नीतीश कुमार, तेज प्रताप-तेजस्वी हिम्मत है तो बताएं कि आपकी पार्टी को पैसा कहां से आता है? बता दें कि प्रशांत किशोर इन दनों समस्तीपुर में हैं, वे 242 दिनों से पदयात्रा कर रहे हैं. मंगलवार को वे विभूतिपुर प्रखंड में थे, जहां चार गांव तरुणियां, मोहम्मदपुर सकड़ा, मुस्तफापुर, टभका में पदयात्रा कर ग्रामीणों को संबोधित किया.