सीएम नीतीश कुमार का सोमवार को11 बजे से जनता दरबार लगा। एक बार फिर से वह लोगों की शिकायतें सुनेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए अधिकारियों को निर्देश देंगे। बता दें कि विधानसभा के मानसून सत्र के कारण पिछले सोमवार को जनता दरबार नहीं लगा था।
वही एक सप्ताह बाद लोगों को एक बार फिर से अपनी शिकायत मुख्यमंत्री के सामने रखने का मौका मिलेगा।
इन विभागों से जुड़ी शिकायत सुनेंगे
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य, पंचायती राज, उर्जा, पथ निर्माण, पीएचईडी, गन्ना विकास, सहकारिता, पशु व मत्स्य संसाधन, जल संसाधन, लघु जल संसाधन, नगर विकास, सूचना एवं जन संपर्क विभाग, वन एवं पर्यावरण, भवन निर्माण व अन्य विभाग की शिकायतों को सुनेंगे।
जनता दरबार के बाद सीएम नीतीश बेंगलुरु के लिए होंगे रवाना
बता दें कि बेंगलुरु में आज से दो दिवसीय विपक्षी पार्टियों की बैठक शुरू होने वाली है। इस बैठक में सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव, आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव समेत कई नेता आज दोपहर पटना से रवाना होंगे।