प्रधानमंत्री मोदी के आरोपों पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने पलटवार किया है. शरद पवार ने कहा कि पटना में विपक्षी दलों की बैठक के बाद पीएम मोदी बेचैन हो गए हैं. विपक्ष की अगली बैठक 13 और 14 जुलाई को बेंगलुरू में होगी. मेरी लड़की सुप्रिया अपने काम के दम पर तीन बार लोकसभा चुनाव जीती है. जहां पर बीजेपी की सरकार वहीं पर जातीय दंगे हो रहे हैं. महाराष्ट्र में जात धर्म के नाम पर दंगे हो रहे हैं.
शरद पवार ने कहा कि विपक्ष एक साथ आया इसलिए व्यक्तिगत तौर पर बीजेपी की तरफ से टिप्पणी की जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र में जिला पंचायत, ग्राम पंचायत, महानगरपालिका स्तर पर महिलाओं को आरक्षण है. हमारी केंद्र सरकार से मांग है कि विधानसभा और लोकसभा में भी महिलाओं को आरक्षण देश देने का निर्णय करें. एनसीपी उनके साथ खड़ी रहेगी.







