कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मिली जीत से उत्साहित कांग्रेस आज यानी सोमवार से मध्य प्रदेश में भी चुनावी अभियान का आगाज करेगी। मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव है। ऐसे में कांग्रेस मध्य प्रदेश की संस्कारधानी कहे जाने वाले जबलपुर से चुनावी कैंपेन की शुरुआत कर रही है। हिमाचल और कर्नाटक के चुनाव में स्टार कैंपेनर के रूप में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाली कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा इसकी शुरुआत करने के लिए जबलपुर में हैं।
रोड शो के बाद जनसभा को संबोधित करेंगी प्रियंका
कांग्रेस चुनाव अभियान की शुरुआत मां नर्मदा की पूजा अर्चना से करेगी। इसके बाद प्रियंका जबलपुर में रोड शो करेंगी और विशाल जनसभा के माध्यम से विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगी। माना जा रहा है कि बीते दिनों मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने ‘लाडली बहना योजना’ के तहत हर महीने मिलने वाले हजार रुपये को बढ़ाकर 3000 रुपये तक करने की बात कही है। ऐसे में प्रियंका गांधी इस मुद्दे पर भी मास्टर स्ट्रोक खेलेंगी।
इन 5 गारंटी की घोषणा कर सकती हैं प्रियंका गांधी
- महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह
- 500 में सिलेंडर
- किसान कर्ज माफी
- ओल्ड पेंशन स्कीम
- 100 यूनिट तक बिजली माफ, 200 तक हाफ
कांग्रेस के लिए महाकौशल क्षेत्र क्यों है इतना अहम?
कांग्रेस अपना फेवरेट इलाका महाकौशल से तमाम घोषणा कर सकती है। मध्य प्रदेश के महाकौशल क्षेत्र का जबलपुर सबसे बड़ा शहर है। दरअसल, महाकौशल में 38 विधानसभा सीटें 8 जिलों में आती हैं। इनमें से 2018 में 24 सीटें कांग्रेस और 13 सीटें बीजेपी के पास थीं, जबकि एक सीट पर कांग्रेस के करीबी निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की थी। 2018 के चुनाव में राहुल गांधी ने जबलपुर से ही चुनावी कैंपेन की शुरुआत की थी।
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election 2023) में अभी भले ही कुछ समय है लेकिन बजरंगबली की एंट्री अभी से होती नजर आ रही है. अनुमान के विपरीत इस बार चुनावी समर में बीजेपी (BJP) की जगह कांग्रेस (Congress) बजरंगबली का गदा लेकर आई है. पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी (Pariyanka Gandhi) के सोमवार 12 जून को जबलपुर आगमन पर स्वागत में कांग्रेस ने आदि शंकराचार्य चौक में बजरंग बली की 30 फीट ऊंची गदा सजाई है. यहां प्रियंका के साथ पीसीसी चीफ कमलनाथ (Ex CM Kamal Nath) और उनके सांसद पुत्र नकुलनाथ (Nakul Nath) के होर्डिंग भी लगाए गए हैं.
कांग्रेस का साफ्ट हिंदुत्व
माना जा रहा है कि कमलनाथ के हनुमान भक्त और सॉफ्ट हिंदुत्व के एजेंडा के तहत बजरंगबली की गदा का प्रदर्शन चौराहे पर किया गया है. मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा के मुताबिक हनुमान जी की 30-30 फुट की गदा पूरे शहर में लगाई गई है, जो न्याय की विजय का प्रतीक होगी.
आदि शंकराचार्य चौक में गदा सजाने वाले पूर्व वित्त मंत्री और पश्चिम विधानसभा से विधायक तरुण भनोत का कहना है कि बीजेपी ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम भगवान के नाम का दुरुपयोग किया था. श्रीराम के अनन्य भक्त भगवान हनुमान है और जिस तरीके से उनकी गदा कर्नाटक में चली थी, अब वही गदा मध्य प्रदेश में भी चलने जा रही है.
कर्नाटक के चुनाव में बजरंग बली
यहां बता दें कि कर्नाटक चुनाव में बजरंग बली के नाम पर खूब वाद-विवाद हुआ था.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगों से बजरंग बली का नाम लेकर वोट देने की अपील की थी. हालांकि, यह विवाद तब शुरू हुआ जब कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अपने घोषणा पत्र में कांग्रेस ने बजरंग दल को बैन करने की बात कही थी.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित बीजेपी के तमाम नेताओं ने इसे बजरंगबली का अपमान बताते हुए चुनावी मुद्दा बना लिया था.बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने तो मध्य प्रदेश में आक्रामक विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. जबलपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस दफ्तर में विरोध करते हुए जमकर तोड़फोड़ भी की थी.







