दिल्ली के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी नेता सत्येंद्र जैन को गुरुवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तिहाड़ के अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 6 बजे सत्येंद्र जैन तिहाड़ की जेल नंबर 7 के मेडिकल इंस्पेक्शन रूम के बाथरूम में फिसलकर गिर पड़े। यहां उन्हें कमजोरी की शिकायत के बाद ऑब्जर्वेशन में रखा गया था।
तिहाड़ के डॉक्टरों ने उनकी जांच की, जिसमें सामने आया कि उनके अंग ठीक तरह काम कर रहे हैं। लेकिन जैन ने पीठ, बाएं पैर और कंधे में दर्द की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया।
एक हफ्ते में यह तीसरी बार है, जब जैन को अस्पताल लाया गया है। इससे पहले 22 मई को उन्हें दिल्ली के ही सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया था। तब उन्हें रीढ़ में परेशानी आई थी। 20 मई को भी वो इसी परेशानी के चलते दीन दयाल अस्पताल लाए गए थे।
तिहाड़ जेल प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि जेल में बंद AAP नेता सत्येंद्र जैन कल रात तिहाड़ जेल के बाथरूम में फिसलकर गिर गए जिसके बाद उन्हें मामूली चोटें आई हैं जिसके लिए उन्हें चेकअप के लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल लाया गया है. इससे पहले AAP के सूत्रों से पता चला कि कल रात AAP नेता सत्येंद्र जैन को चक्कर आने के बाद तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिर पड़े. उन्हें दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
22 मई को भी सत्येंद्र जैन की तबीयत खराब हो गई थी
आपको बता दें कि इससे पहले 22 मई को भी सत्येंद्र जैन की तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद उनको दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जानकारी के अनुसार जेल में रहते हुए सत्येंद्र जैन का 35 किलो वजन कम हो गया है. उन्होंने तिहाड़ जेल प्रशासन से इसकी शिकायत भी की थी कि वह काफी अकेलापन महसूस कर रहे हैं. इस पर जेल प्रशासन ने कहा था कि उनको आवश्यक इलाज उपलब्ध कराया जाएगा.