क्या 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को टक्कर देने के लिए बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी में मुख्यमंत्री का चेहरा ढूंढ लिया है? दरअसल बिहार के राजनीतिक गलियारों में अब सम्राट चौधरी को बीजेपी का सीएम फेस के तौर पर पेश किए जाने को लेकर चर्चा हो रही है. इसकी शुरुआत केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने की है. बिहार में बीजेपी CM फेस के साथ इस बार चुनाव में उतरेगी? क्या किसी एक चेहरे पर बिहार बीजेपी एकजुट होकर चुनाव में ताकत झोंक सकेगी? सवाल तो अब यही उठ रहे हैं.
सम्राट चौधरी पर दांव लगाएगी BJP?
दरअसल, मंगलवार को बेगूसराय की एक सभा में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को मुख्यमंत्री पद के लिए प्रोजेक्ट किया और उनके लिए बिहार का मुख्यमंत्री कैसा हो, सम्राट चौधरी जैसा हो के नारे भी लगवाये. गिरिराज सिंह के इस बयान के बाद अब राजनीति भी तेज हो चुकी है. वहीं, गिरिराज सिंह के बयान के बाद नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि मोदी और योगी के स्टाइल वाला ही बिहार में सीएम बनेगा.
महागठबंधन नेताओं ने कसा तंज
सम्राट चौधरी को बतौर सीएम प्रोजेक्ट करने पर महागठबंधन नेताओं ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि बिहार में सीएम पद की कोई वैकेंसी नहीं है और उसके बाद भी तेजस्वी यादव के आगे सम्राट चौधरी कोई मौका नहीं मिलने वाला है. बहरहाल, 2025 में बीजेपी से मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदार कौन होगा ये तो समय बताएगा, लेकिन गिरिराज सिंह ने सम्राट चौधरी को प्रोजेक्ट कर नई सियासी बहस छेड़ दी है.