यौन उत्पीड़न के आरोपों के संबंध में भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर प्रदर्शन जारी है. इस मामले में लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की पार्टी आरजेडी (RJD) ने बीजेपी (BJP) पर करारा हमला किया है. आरजेडी ने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए कहा है कि भाजपाई किसी के भी सगे नहीं हैं. जंतर-मंतर पर लड़ाके हिंदू लड़के और लड़कियों के साथ तानाशाह कथित हिंदू सरकार अन्याय कर रही है.
70 सालों में पहली बार अंतरराष्ट्रीय पदक विजेताओं को मोदी सरकार पिटवा रही है।
और करो मोदी और बीजेपी को समर्थन!
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) May 3, 2023
आरजेडी ने अपने ट्वीट में कहा- “वैसे अब अक्ल इन नासमझ नादान हिंदू बच्चों को भी आ गई होगी जो हर बात पर संघियों का साथ देकर दूसरों के अन्याय पर खिल्ली उड़ाते थे. कहां है अब हिंदू-हिंदू चिल्लाने वाले कमलगट्टे? मुसलमान, किसान, दलित के बाद अब पहलवान खिलाड़ी, इसलिए कहते हैं ये भाजपाई किसी के भी सगे नहीं हैं. संविधान-आरक्षण को भी ये तानाशाह खत्म करना चाहते हैं. कोई इनके खिलाफ बोलेगा तो ये जुल्म करेंगे. जुल्म करने के लिए इन्होंने छद्म राष्ट्रवाद और धर्म को कवच बना रखा है.”
मुसलमान, किसान, दलित के बाद अब पहलवान खिलाड़ी….इसलिए कहते है ये भाजपाई किसी के भी सगे नहीं है।
संविधान-आरक्षण को भी ये तानाशाह खत्म करना चाहते है। कोई इनके खिलाफ बोलेगा तो ये जुल्म करेंगे।
जुल्म करने के लिए इन्होंने छद्म राष्ट्रवाद और धर्म को कवच बना रखा है।
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) May 4, 2023
आरजेडी ने बताया अति निंदनीय और शर्मनाक