पुलवामा की घटना के बाद पाकिस्तान में घुसकर भारतीय सेना द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक पर भाजपा विरोधी पार्टियों ने सबूत की मांग की थी। घटना के 4 साल बाद एक बार फिर राष्ट्रीय जनता दल ने भारतीय जनता पार्टी से पुलवामा की घटना पर जवाब मांगा है। आरजेडी का कहना है कि पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक द्वारा पुलवामा की घटना पर यह कहा जाना कि यह हमारी चूक का नतीजा था, बीजेपी की पोल खोल कर रख देती है।
प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की चूक का नतीजा है पुलवामा की घटना: आरजेडी
राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व विधायक और प्रदेश प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव का कहना है कि भाजपा नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के खुलासे के बाद ये बात स्पष्ट हो चुकी है कि पुलवामा में जो 40 जवान सैनिकों ने जाने गंवाई है। वो प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के आपराधिक चूक का नतीजा है। शक्ति यादव ने यह भी कहा कि सत्यपाल मलिक ने अपने खुलासे में यह भी कहा कि CRPF द्वारा एयरक्राफ्ट मांगने के बाबजूद भी सैनिकों के लिए विमान मुहैया नहीं करवाया गया। नतीजतन सड़क से ही जवानों को मूव करना पड़ा। जिसकी वजह से पुलवामा में सेना के 40 जवान को शहीद होना पड़ा।
सैनिकों को ले जाने के लिए विमान क्यों नहीं दिया गया: आरजेडी
आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि शहीद जवानों की विधवाओं और देश की जनता प्रधानमंत्री जी से स्पष्ट वक्तव्य की मांग करता है कि 8400 करोड़ के विमान पर वो स्वयं चलते हैं पर जांबाज सैनिकों के लिए विमान मांगने के बावजूद भी क्यों पर नहीं दिया गया। शक्ति यादव ने यह भी कहा कि बीजेपी को बताना चाहिए कि किन परिस्थितियों में गृह मंत्रालय ने जहाज देने से इनकार किया? आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि सत्यपाल मलिक के अनुसार इस मौत की जिम्मेदार केंद्र की सरकार है। जब सत्यपाल मलिक ने प्रधानमंत्री और सुरक्षा सलाहकार डोभाल दोनों को सूचना दी कि हमारे ही लापरवाही के कारण जवानों ने जाने गवाई तो चुप रहने की धमकी दी गई। जबकि जवानों की सुरक्षा के लिए मात्र 5 एयरक्राफ्ट की ही जरूरत थी। ज्ञात हो सेना का कॉनबॉय बड़ा था, इससे पहले इतना बड़ा कॉनबॉय सड़क मार्ग से कभी नहीं गुजरा था, फिर भी गृह मंत्रालय ने साफ-साफ विमान देने से इनकार कर दिया।
मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवाब दें: आरजेडी
आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि पुलवामा मामले का सच सामने आने के बाद नकली और जिम्मेदार संघी का असली चेहरा सामने खुलकर आ रहा है। लोकसभा चुनाव से पहले पुलवामा क्यों हुआ, सबको समझ में आ रहा है। देश की जनता इस पूरे मामले में प्रधानमंत्री की जवाब का इंतजार करेगी। आरजेडी प्रवक्ता का कहना है कि पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने यह भी कहा प्रधानमंत्री को भ्रष्टाचार से कोई नफरत नहीं है। तो इसका मतलब यही ना हुआ कि ‘ना खाऊंगा ना खाने दूंगा’ का नारा भी सिर्फ एक जुमला था।
गोवा के सीएम टैक्सी वालों से भी वसूली करते हैं : आरजेडी
शक्ति सिंह यादव का कहना है कि पूर्व राज्यपाल ने विस्फोटक खुलासा करते हुए कहा है कि हमें दलाल से मिलने के लिए मजबूर किया गया। पीएमओ के मंत्री जितेन्द्र सिंह भी पीएमओ का नाम लेकर दलाली करते हैं। पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने यह भी आरोप लगाया कि गोवा के सीएम टैक्सी वालों से भी वसूली करता है। मैंने शिकायत की तो मेरा तबादला कर दिया गया। सत्यपाल मलिक जी ने कहा कि मैं सच्चाई के साथ खड़ा हूं, मुझे छेड़ नहीं सकते। मेरी कम्युनिटी किसान कौम है। इतनी मजबूत है कि इनको पीछा छुड़ाना मुश्किल हो जाएगा। मलिक ने यह भी कहा कि राजनीति के लिए हमारे जवानों को चुप करा दिया गया। प्रधानमंत्री जी को पूरे प्रकरण पर देश की जनता को सच बताना होगा। वरना 2024 में इसका जवाब जनता जरूर देगी।