कथित शराब नीति मामले में सीबीआई द्वारा साढ़े 9 घंटे की पूछताछ के बाद अरविंद केजरीवाल जब अपने घर पहुंचे तो उन्होंने मीडिया से बातचीत. अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी भी मौजूद रहे. मीडिया से बातचीत में उन्होंने सीबीआई के अधिकारियों की तारीफ की. की. सीएम केजरीवाल ने कहा कि सीबीआई के अधिकारियों ने काफी अच्छे माहौल में और पूरी इज्जत के साथ सवाल पूछे. सीबीआई अधिकारियों ने जितने भी सवाल पूछे सभी के मैंने जवाब दिए. हमारे पास कुछ छुपाने के लिए नहीं है.
केजरीवाल रविवार को शराब नीति केस में पूछताछ के लिए सीबीआई दफ्तर पहुंचने से पहले वे राजघाट गए। उनके साथ दिल्ली सरकार के मंत्री‚ पार्टी सांसद‚ पंजाब के मुख्यमंत्री व अन्य लोग भी थे। सीबीआई मुख्यालय पहुंचने से पूर्व केजरीवाल ने वीडि़यो संदेश जारी किया‚ जिसमें उन्होंने कहा‚ जब कुछ गलत नहीं किया तो छिपाना क्या। ये लोग (भाजपा) बहुत ताकतवर हैं‚ ये किसी को भी जेल भेज सकते हैं। ज्ञातव्य है कि शराब नीति मामले में अनियमितता को लेकर सीबीआई ने बीते साल १७ अगस्त को केस दर्ज किया था। इसी मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पहले सीबीआई‚ फिर ईड़ी गिरफ्तार कर चुकी है। मनीष की गिरफ्तारी के बाद से ही केजरीवाल लगातार खुद की गिरफ्तारी की आशंका व्यक्त कर रहे थे। शनिवार को अरविंद ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा था‚ यह जबरन फंसाने की साजिश है। अगर मैं बेईमान हूं तो दुनिया में कोई ईमानदार नहीं हो सकता। मुख्यमंत्री ने कहा‚ मनीष को थर्ड़ डि़ग्री देकर केजरीवाल का नाम लेने को बोला जा रहा है। केजरीवाल ने सीबीआई के समन के बाद एक दिन के लिए विधानसभा का विशेष सत्र भी बुलाया था। उन्होंने कहा‚ देश के लिए आप उम्मीद की किरण बनकर उभरी है। यही वजह है उसे कुचलने की साजिश हो रही है। भगवंत मान‚ राघव चड्ढøा‚ संजय सिंह‚ गोपाल राय व पार्टी के अन्य सदस्यों ने दिन भर केंद्र सरकार की निंदा की। जैसा कि दिल्ली सरकार ने नई आबकारी नीति‚ २०२१–२०२२ में पेश की थी। इसमें शराब की दुकान पर सरकार का मालिकाना हक नहीं रखने का प्रावधान किया गया। विपक्ष द्वारा इसे अवैध‚ अनुचित और मनमाना ठहराया गया। इसके उलट दिल्ली सरकार ने इसे राजस्व बढाने वाला‚ कालाबाजारी तथा माफिया का शिकंजा खत्म करने वाला ठहराया‚ लेकिन चीफ सेक्रेटरी द्वारा दिल्ली के एलजी को भेजी रिपोर्ट के बाद गैरवाजिब लाभ पहुंचाने जैसी बातें सामने आने के बाद से मामला तूल पकड़़ रहा है। जानबूझ कर नियमों के उल्लंघन और राजस्व में भारी गिरावट के आरोपों पर भी दिल्ली सरकार जवाब नहीं दे पा रही। यह फौरी पूछताछ भी हो तो अभी–अभी राष्ट्रीय पार्टी होने का रुतबा पाने वाली आप मुखिया के लिए यह परीक्षा की घड़़ी है। ना तो सीबीआई/ईड़ी चक्रव्यूह हैं‚ ना ही अरविंद अभिमन्यु।
देशभर में आज दशहरे का उत्सव, राजनाथ ने दार्जिलिंग में शस्त्र पूजा की
विजयदशमी के मौके पर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी शस्त्र पूजना किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पश्चिम...