रामनवमी के बाद भागलपुर के नवगछिया समेत बिहार के कई जिलों में दो पक्षों में हिंसा भड़की है. इसको लेकर राजनीतिक सरगर्मी काफी तेज हो गई है. एक तरफ जहां मुख्यमंत्री ने कहा कि यह जानबूझकर किया गया है. वहीं कांग्रेस ने इसे भाजपा की साजिश करार दिया है. कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने 1989 के हिंदू मुस्लिम के बीच दंगों की याद दिलाते हुए कहा कि उस दंगे में सैकड़ों हिंदू भाइयों की जान चली गई थी. सैकड़ों मुस्लिम भाइयों का कत्लेआम हुआ था. अभी तक कई लोगों को इंसाफ तक नहीं मिल पाया है और फिर बीजेपी भागलपुर में दंगा कराने का मंसूबा बना रही है.
उन्होंने कहा यह केंद्र की सरकार सबों को सिर्फ और सिर्फ हिंदू-मुस्लिम करके लड़ाने का काम कर रही है. उनके मंसूबे कहीं से सही नहीं है. यह सब सिर्फ 2024 के चुनाव को लेकर हो रहा है. भारतीय जनता पार्टी इस 2024 और 2025 के चुनाव को लेकर बौखला गई है.
उन्होंने केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि बीजेपी हिंदू मुस्लिम में अलगाव पैदा कर अपनी रोटी सेकना चाहती है. लेकिन जनता इतना मूर्ख नहीं है. भारतीय जनता पार्टी के मंसूबे पर यही जनता पानी फिरेगी और बीजेपी को कुर्सी से उतारेगी क्योंकि बेरोजगारी और महंगाई आसमान छू रहा है।
दरअसल, 2 दिनों से नवगछिया के खरीक बाजार में तनाव का माहौल बना हुआ है. पुलिस प्रशासन कैंप कर रही है. वही प्रशासनिक अधिकारी हिंदू समुदायों और मुस्लिम समुदायों के बीच जाकर बैठक भी कर रहे हैं।