पटना मैनेजमेंट एसोसिएशन और बिहार स्टेट प्रोडक्टिविटी काउंसिल के संयुक्त तत्वाधान में
” लीडरशिप एंड मैनेजमेंट सबक भागवत गीता से ” विषय पर वेबीनार का आयोजन किया गया।
मुख्य वक्ता के रूप में आशुतोष उपाध्याय वैज्ञानिक आईसीएआर एवं अतिथि वक्ता के रूप में प्रोफेसर चंदेश्वर खान मौजूद थे। आरंभ में डीके श्रीवास्तव संरक्षक पीएम ने स्वागत भाषण दिया तथा अध्यक्ष पीएम एडवोकेट बीके सिन्हा ने विषय की संक्षिप्त जानकारी दी। बहस में निम्नलिखित बातें सामने आई ।
1 – लीडर कभी भी प्रभावी रूप से नेतृत्व नहीं कर सकते जबकि वह अपनी चेतना को समझ नहीं पाते ।
2 – जिस भी व्यक्ति ने लालच पर नियंत्रण पा लिया उसे सफल होने से कोई रोक नहीं सकता।
3 – जिंदगी में हर एक व्यक्ति को अपने स्वभाव के अनुसार काम का चयन करना चाहिए ।
4 – फल की इच्छा ना करें कर्म करें।
5 – खुद पर संयम रखें, सोच की दिशा सही रखें ।
6 – ईश्वर के संपर्क में रहे, सकारात्मक सोच का विकास होगा , नकारात्मकता चली जाएगी ।
7 – अपने आसपास ईश्वर को महसूस करें ।
8 – वैसे ही जिंदगी जिए जैसा आप चाहते हैं ।सफलता के लिए पूरी कोशिश करें, असफलता को चुनौती के रूप में स्वीकार करें।