मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों समाधान यात्रा पर हैं, जहां वह जनता की तमाम समस्याओं को सुनते हैं। उनकी शिकायतों के समाधान को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश तमाम आला अधिकारियों को भी देते हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री बुधवार को पटना से मधुबनी के लिए निकले। देखिए कैसे उनका काफिला राजधानी से रवाना हुआ। आज समाधान यात्रा पर सीएम मधुबनी घाट का उद्घाटन करेंगे। महादलित बस्ती में जाकर लोगों से मुलाकात करेंगे। उनकी समस्याओं को सुनेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ जल संसाधन मंत्री भी रहेंगे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने समाधान यात्रा के दौरान बुधवार को मधुबनी पहुंचे । मधुबनी पहुंच कर मुख्यमंत्री सीधे रहिका प्रखंड के जगतपुर पंचायत के वार्ड नंबर 4 पहुंचे। यहां नीतीश कुमार सबसे पहले आंगनबाड़ी सेविकाओं से मिले फिर वहां जीर्णोद्धार किए गए तालाब का निरीक्षण किया। फिर मुख्यमंत्री जीविका दीदियों से मुलाकात करने के बाद लोगों के बीच गए और उनकी समस्याओं को सुना।
माननीय मुख्यमंत्री @Nitishkumar ने मधुबनी जिला के पंचायत – जगतपुर, प्रखंड – रहिका के वार्ड नं.-4 स्थित महादलित/अतिपिछड़ा टोला का भ्रमण कर विकास कार्यों का जायजा लिया ।
दिनांक: 11.01.2023#समाधान_यात्रा#समाधान_यात्रा_2023#SamadhanYatra#SamadhanYatra2023 pic.twitter.com/DzaKkR6Fi0— IPRD Bihar (@IPRD_Bihar) January 11, 2023
बिहार में दिल्ली हाट की तर्ज पर मिथिला हाट, सीएम नीतीश आज समाधान यात्रा के दौरान देंगे सौगात
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा पर हैं। कड़ाके की सर्दी के बीच नीतीश कुमार अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं और वहां समूहों के साथ बैठक भी कर रहे हैं। इसी दौरान आज मुख्यमंत्री दिल्ली हाट की तर्ज पर बिहार को मिथिला हाट की सौगात देने जा रहे हैं।
राज्य सरकार के जल संसाधन एवं सूचना जनसम्पर्क मंत्री संजय कुमार झा के मुताबिक मिथिला को आज यानी बुधवार के दिन एक शानदार सौगात मिलने वाली है। मिथिला की कला-संस्कृति से देश-विदेश के लोगों को रूबरू कराने और बिक्री के लिए आधुनिक बाजार उपलब्ध कराने के मकसद से बिहार सरकार ने ‘दिल्ली हाट’ की तर्ज पर मधुबनी जिले में मिथिला हाट की शुरुआत करने का फैसला किया है।
मधुबनी जिले झंझारपुर प्रखंड स्थित अररिया संग्राम में एनएच 57 के किनारे नवनिर्मित ‘मिथिला हाट’ का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उद्घाटन करेंगे। सीएम नीतीश समाधान यात्रा के दौरान लोकार्पण कर ये तोहफा देने जा रहे हैं। इससे पहले मंत्री संजय झा ने अधिकारियों के साथ ‘मिथिला हाट’ के स्थल निरीक्षण भी किया है।
हमें खुशी है कि 'मिथिला हाट' के रूप में एक बड़ा सपना आज साकार हो रहा है।
माननीय सीएम श्री @NitishKumar ने सितंबर 2020 में VC द्वारा इसका शिलान्यास किया था; आज झंझारपुर आकर लोकार्पण करेंगे।@WRD_Bihar ने इसे ठीक उसी रूप में धरातल पर उतार दिया है, जैसा सोचा गया था।
देखें एक झलक👇 pic.twitter.com/W9x2GKN6EE— Sanjay Kumar Jha (@SanjayJhaBihar) January 11, 2023