सोनपुर / 22 दिसंबर 2022. ऑलमाइटी पिक्चर्स के बैनर तले भोजपुरी फिल्म ” सजना साथ निभाना”की की शूटिंग सोनपुर, गोविंद चक के आसपास के इलाकों में पूरे जोर-शोर के साथ चल रहा है l आजकल भोजपुरी में अश्लीलता को लेकर बहुत हो हल्ला हो रहा है , ऐसे सिचुएशन में यह फिल्म “सजना साथ निभाना” आपको बहुत सुकून प्रदान करेगी. यह फिल्म पूरी तरह सामाजिक है और हम अपने घर परिवार के लोगों के साथ बैठकर के भी इस फिल्म को देख सकते हैं l इस फिल्म की बात करें तो इस फिल्म में मुख्य नायक की भूमिका में अरविंद पोद्दार व मुख्य नायिका की भूमिका में प्रतिभा पांडे और रूपा मिश्रा है । फिल्मों में आने से पहले अरविंद पोद्दार रंगमंच के जाने-माने कलाकार रहे हैं, इससे पूर्व भी उनकी कई फिल्में रिलीज है l सुबोध गांधी निर्देशित फिल्म “सैया भईल परदेसिया ” में भी ये सह नायक की भूमिका में दिखे थे l वही प्रतिभा पांडे और रूपा मिश्रा ने ने अपनी अभिनय क्षमता का प्रदर्शन करते हुए फिल्म के अपने अपने किरदारों में जान डाल दी है । वहीं अभिनेत्री रूपा मिश्रा ने कहा कि इस गांव में शूटिंग करके बहुत अच्छा लग रहा है और गांव के लोग बहुत कोऑपरेटिव हैं और इनका सहयोग पूरे टीम को मिलना रहा है l
इस फिल्म का निर्देशन एक मजे हुए फिल्म निर्देशक दीपक त्रिपाठी कर रहे हैं। निर्देशक दीपक त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि यह फिल्म एक्शन, रोमांस से भरपूर एक परिवारिक फिल्म है । जिसमें तड़के के रूप में कॉमेडी को भी परोसा गया है। इस फिल्म में गोविंद चक के चिर परिचित कलाकार चमन गांधी को भी आप इस फिल्म में एक पंडित की भूमिका में दिखेंगे जो अपने कॉमेडी से आपको हंसने पर मजबूर कर देंगे l
इस फ़िल्म के डी. ओ. पी. इमरान अंसारी हैं , जिन्होंने कई सफल फिल्मों का छायांकन कर चुके हैंl
इस फिल्म में गानों की कोरियोग्राफी कुमार प्रीतम कर रहे हैं जो पटना के जानेमाने कोरियोग्राफर हैं, जिन्होंने बहुत सारे एल्बम एवं एवं फिल्मों में अपनी कोरियोग्राफी का सिक्का जमा चुके हैं l
इस फिल्म में लाइटिंग की व्यवस्था सुनीता इंटरटेनमेंट (पटना) के द्वारा किया गया है, इनके अनुभवी टेक्नीशियनो द्वारा प्रभावपूर्ण तरीके से लाइटिंग की जा रही है, जिससे फिल्मों के दृश्यों में चार चांद लग जा रहा है l
फिल्म के अभिनेता अरविंद पोद्दार ने बताया कि वह इस फ़िल्म के माध्यम से एक सामाजिक संदेश देना चाहते हैं ,यह फिल्म बड़ी ही शिद्दत से हम बना रहे हैं, उन्होंने कहा कि हम आप ही के माटी के लड़के हैं और हमें आप सब का आशीर्वाद चाहिए l यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में लगेगी और आप लोग सिनेमाघरों में जाकर इस फिल्म को देखिए यही मेरे लिए आप सब लोगों का आशीर्वाद होगा l
सजना साथ निभाना एक सामाजिक फ़िल्म होने के साथ साथ एंटरटेनमेंट का सम्पूर्ण पैकेज है। इस फिल्म के फिल्मांकन के दौरान तकनीशियन एवं कलाकारों का उत्साह देखकर यही लगा कि यह फिल्म वाकई बढ़िया बनेगी और जल्द ही देश प्रदेश के सिनेमाघरों में परचम लहराएगी ।
भोजपुरी फिल्म ” सजना साथ निभाना” के कलाकारों की बात करें तो भोजपुरी के प्रसिद्ध कलाकार कुणाल सिंह, प्रतिभा पांडे,रूपा मिश्रा,अरविंद पोद्दार, केके गोस्वामी महेश आचार्य, शकीला माजिद, संतोष सागर,चमन गांधी सहित अन्य लोकल कलाकार नज़र आयेंगे।
नीतीश-BJP सरकार में पलायन के आंकड़े भयावह
विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार से हर साल पांच करोड़ लोग कामकाज के सिलसिले में...