बिहार में सरकारी बंगले को लेकर सियासत गरमा गई है। सरकार की ओर से बीजेपी विधायकों को बंगला खाली करने का नोटिस दिया गया है। नोटिस पाने वालों में पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी। इसके अलावे बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा को भी आवास खाली करने का नोटिस मिला है। यही नहीं, आवास नहीं खाली करने पर जुर्मान भी देने का फरमान जारी किया गया है।
क्या कहते हैं भवन निर्माण मंत्री
वहीं, नोटिस पर बिहार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी कहते हैं कि यह नियम बनाया गया है कि समय पर बंगला खाली नहीं करने पर 30 गुना ज्यादा जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब यह नियम बनाया गया था, उस वक्त बीजेपी कैबिनेट में शामिल थी। अशोक चौधरी ने कहा कि महागठबंधन से हटकर जब हमलोग बीजेपी के साथ आए तो आरजेडी नेताओं ने भी बंगले खाली किए थे।
भवन निर्माण मंत्री ने कहा कि अगर ये अपनी मर्जी से आवास खाली नहीं करते हैं तो मजिस्ट्रेट तैनात कर खाली कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब उनके पास पद नहीं है तो आवास खाली करना ही पड़ेगा। अशोक चौधरी ने साफ-साफ कहा कि विभाग द्वारा मजिस्ट्रेट तैनात कर आवास खाली कराने का प्रावधान है। इस बात को सभी लोग जानते भी हैं।