शाहरुख खान (Shahrukh Khan) कल रात अपनी टीम के साथ दुबई से मुंबई लौट रहे थे, इस दौरान उन्हें एयरपोर्ट पर रोका गया. बता दें शाहरुख खान और उनकी मैनेजर पूजा ददलानी से एक घंटे तक पूछताछ की गई. मिली जानकारी के मुताबिक शाहरुख के बॉडीगार्ड समान लेकर घर आ रहे थे, तब उन्हें रोककर समान की चेकिंग की गई. चैकिंग के दौरान बॉडीगार्ड के पास बहुत सारे घड़ी के कवर मिले, ये कवर लग्जरी वॉच के थे. जिनकी कीमत 18 लाख रुपए थी. AIU के ऑफिशियल्स ने सभी कवर पर पेमेंट ऑफ ड्यूटी लगाई. जिसके बाद शाहरुख ने 6.83 लाख की कस्टम ड्यूटी भरी और अपने बॉडीगार्ड को छुड़ा लिया. यही वजह थी कि शाहरुख से एक घंटे तक पूछताछ की गई हालांकि शाहरुख ने कस्टम अधिकारियों का जांच में पूरी तरह से सहयोग किया, जिसके बाद किंग खान उनके मैनेजर और बॉडीगार्ड को जाने की परमिशन दी गई.
शाहरुख खान अपनी टीम के साथ प्राइवेट चार्टर से दुबई में एक इवेंट में शामिल होने पहुंचे थे. जब वो इस प्राइवेट चार्टर प्लेन से वापस लौटे तो उन्हें चैकिंग के लिए रोक लिया गया. उसच दौरान कस्टम अधिकारियों ने शाहरुख़ खान और उनकी टीम के बैग में लाखों रुपए कीमत की घड़ियां पाई. जिसके बाद एक्शन लेते हुए कस्टम ने सभी को रोक दिया और बैग की जांच की गई.
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) बीती रात मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अधिकारियों रोका. शाहरुख ने महंगी घड़ी के कवर को लगेज में डिक्लेयर नही किया था. वॉच विंडर एक बॉक्स होता है, जिसमें महंगी ऑटोमैटिक घड़ियों को रखा जाता है. हालांकि शाहरुख को ड्यूटी पे करने के बाद छोड़ दिया गया. शाहरुख अपनी टीम के साथ एक प्राइवेट प्लेन से आ रहे थे. तभी मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने शाहरुख खान के सामानों की जांच की थी. शाहरुख एक इवेंट में शामिल होने के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) गए थे.
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan UAE Photos) को यूएई में सिनेमा में योगदान और ग्लोबल आइकन के एक अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. शाहरुख यूएई के शारजहा में आयोजित शारजहां इंटरनेशनल बुक फेयर 2022 में पार्टिसिपेट करने पहुंचे थे. शाहरुख को यहां ग्लोबल आइकन ऑफ सिनेमा एंड कल्चरल नैरेटिव अवार्ड से सम्मानित किया गया. इस इवेंट में उन्होंने यूएई सरकार का आभार जताया.
खान (Shah Rukh Khan UAE VIDEO) ने इस इवेंट में अपनी फैमिली और भारतीय सिनेमा पर कई सारी बातें की. इतना ही नहीं उन्होंने अपने फिल्मी डायलॉग के जरिए ऑडियंस को मोटिवेट भी किया. इस इवेंट से शाहरुख के कई सारे वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो उनके फैनपेज से शेयर किया गया जिसमें वह अवॉर्ड मिलने पर खुशी जताते हुए नजर आए.
डिक्लेयर नहीं किया था लग्जरी वॉच का महंगा कवर
शाहरुख खान लगभग 2 दिन तक यूएई में रहे. इवेंट के बाद वह एक प्राइवेट प्लेन से शुक्रवार देर मुंबई एयरपोर्ट पर उतरे थे, जहां उन्हें कस्टम विभाग के अधिकारियों ने रोक लिया था. शाहरुख ने अपने लगेज में लग्जीरी वॉच के कवर को मेंशन नहीं किया था, जिसकी वजह से उन्हें रोका गया और ड्यूटी पे करने के बाद ही वह एयरपोर्ट से निकल पाए.






