गोपालगंज में राजद उम्मीदवार मोहन प्रसाद गुप्ता के नामांकन को चैलेंज करने के मामले में आज पटना हाईकोर्ट में सुनवाई नहीं हुई। अब इस मामले में शुक्रवार को सुनवाई होगी। बता दें कि मंगलवार को ही पटना हाईकोर्ट में रिट दायर कर गोपालगंज में हो रहे विधानसभा चुनाव में राजद उम्मीदवार मोहन गुप्ता के नामांकन को चुनौती दी गई थी। जिस पर बुधवार को जस्टिस मोहित कुमार शाह की सिंगल बेंच ने सुनवाई की। मौके पर हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग और याचिकाकर्ता के वकील की तरफ से रखे गए पक्ष को सुना।