लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 120 वी जयंती को लेकर बिहार भाजपा में उत्साह देखा जा रहा है. खासकर इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मंगलवार को सिताब दियारा के आने से बीजेपी के नेता खासे उत्साहित हैं. भाजपा ने बड़े पैमाने पर कार्यक्रम की तैयारी की है. इस कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह के अलावा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई अन्य केंद्रीय मंत्री और प्रदेश सरकार के कई मंत्री सांसद विधायक भी शामिल होंगे.
माना जा रहा है कि भाजपा के इन बड़े नेताओं के सिताब दियारा में आने से भाजपा उतर प्रदेश और बिहार की जनता को जेपी के जयंती के बहाने बड़ा मैसेज देने की तैयारी में है, खाासकर बिहार की महागठबंधन और नीतीश सरकार को. इस दौरान कई कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. जेपी की जन्मस्थली सिताब दियारा में अमित शाह जयप्रकाश नारायण की मूर्ति का अनावरण करेंगे. इस अवसर पर प्रतिमा को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया जा सकता है. अमित शाह और योगी आदित्य नाथ अपने दौरे के दौरान एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है.
इसकी तैयारी भाजपा के तरफ से की गई है. किसानों को बड़ी संख्या में कार्यक्रम में लाने की तैयारी हो रही है. अमित शाह के दौरे के पहले नीतीश कुमार ने भी जेपी के जन्मस्थली जाकर ना सिर्फ विकास कार्यो का जायजा लिया था, बल्कि सिताब दियारा के लिए कई योजनाओं की शुरुआत भी की. साथ ही उन्होंने कई विकास कार्यो का लोकार्पण भी किया. लोकनायक जयप्रकाश स्मृति भवन पुस्तकालय, सिताब दियारा से मेन रोड तक नए रोड का लोकार्पण करने के साथ ही साथ मुख्यमंत्री ने यहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने की भी घोषणा की थी. बताया जा रहा है की अमित शाह भी अपने दौरे में सिताब दियारा को कई तोहफे दे सकते हैं, साथ ही सिताब दियारा की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर भी लाने की तैयारी की जा रही है.
जयंती समारोह के कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त, राज्यसभा सांसद नीरज शेखर व बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल जी जान से जुटे हुए हैं. लोकनायक की जयंती पर यहां स्मारक का उद्घाटन और जयप्रकाश नारायण के 14 फीट ऊंचे प्रतिमा का अनावरण गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. प्रतिमा का निर्माण शांति निकेतन कोलकाता में किया गया है जो काफी भव्य है. इसे कलालोल बोस नामक कलाकार ने बनाया है.
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल रहेंगे। बिहार से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डा. संजय जायसवाल तथा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह व नित्यानंद राय भी शामिल रहेंगे। अमित शाह सिताब दियारा के बाद बिहार के सारण जिला के अमनौर में बीजेपी द्वारा आयोजित सहकारिता सम्मेलन में भी शिरकत करेंगे।
बीजेपी इस समारोह के माध्यम से उतर प्रदेश और बिहार में बड़ा संदेश देने जा रही है। शाह के निशाने पर बिहार की नई महागठबंधन सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रहेंगे, यह तय लग रहा है।
जनसभा को संबोधित करेंगे अमित शाह व योगी आदित्यनाथ
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा को संबोधित करेंगे। खास बात यह है कि अमित शाह के दौरे के कुछ दिनों पहले ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी वहां जाकर कई योजनाओं की शुरुआत की है। नीतीश कुमार ने अपने दौरे में कई विकास योजनाओं का लोकार्पण भी किया। कई घोषणाएं भी कीं। अब अमित शाह भी सिताब दियारा को कई बड़ा तोहफा दे सकते हैं।
लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत दर्जन भर मंत्री, सांसदों एवं विधायकों के आगमन को लेकर सुरक्षा के विशेष इंतजाम कीये गए हैं. कार्यक्रम को लेकर बिहार तथा उत्तर प्रदेश के लगभग तीन सौ मजिस्ट्रेट एवं 15 सौ जवानों को तैनात किया गया है.
सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था
सिताब दियारा में गृह मंत्री के कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर डीएम राजेश मीणा तथा पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के द्वारा उत्तर प्रदेश के बलिया प्रशासन से समन्वय स्थापित कर मुख्य मार्ग से लेकर कार्यक्रम स्थल, हैली पैड समेत विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा को ले चाक चौबंद व्यवस्था की गयी है.
12.10 बजे सिताब दियारा पहुंचेंगे गृह मंत्री
दोपहर 12.10 बजे गृह मंत्री अमित शाह तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पहुंचने पर कार्यक्रम स्थल से लगभग तीन सौ मीटर की दूरी पर बनाये गये हैलीपैड पर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी तथा जवानों को अलग से जिम्मेवारी सौंपी गई है. वहीं कार्यक्रम स्थल पर मंच की सुरक्षा के लिये अलग टीम वीआइपी लोगों के बैठने के स्तर पर भी अलग टीम, कार्यक्रम के दौरान जुटे लोगों की बैठने व सुरक्षा के मद्देनजर अलग-अलग टीम लगायी गयी है.
केंद्रीय पुलिस की टीम भी कर रही निगरानी
लोकनायक की आदमकद प्रतिमा अनावरण स्थल, लोकनायक जयप्रकाश नारायण, प्रभावती देवी अस्पताल आदि विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये है. उत्तर प्रदेश व बिहार पुलिस के अलावा केंद्रीय पुलिस की टीम भी पहुंचकर अपने स्तर से सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रही है.
रुडी ने सिताब दियारा में कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का सारण में होने वाले कार्यक्रम को लेकर स्थानीय सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी ने सिताब दियारा में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया. राजीव प्रताप रुडी ने बताया कि गृहमंत्री द्वारा जेपी की जन्मस्थली सिताब दियारा का जयप्रकाश नारायण स्मारक राष्ट्रीय स्मारक के रूप में घोषित किया जायेगा. साथ ही वे जेपी की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे.