केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 11 अक्टूबर को सारण आने वाले हैं। इसकी तैयारी को लेकर स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रुड़ी विशेष सक्रिय दिख रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह लोक नायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर उनकी जन्मभूमि सारण के सिताब दियारा में विशेष कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। उसी दिन सांसद रुड़ी के पैतृक गांव अमनौर में भी सहकारिता से जुड़े किसानों के सम्मेलन को केंद्रीय गृह मंत्री संबोधित करेंगे। शुक्रवार की शाम स्नेही भवन‚ छपरा में कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ड़ॉ. संजय जायसवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें सारण सांसद रुड़ी भी मौजूद थे। इस संदर्भ में सांसद रुड़ी ने बताया कि सम्पूर्ण क्रांति के प्रणेता लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर सहकारिता से जुड़ी देशव्यापी योजना का सूत्रपात होगा। उनकी जयंती पर केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा सहकारिता से जुड़ी देशव्यापी योजना का शुभारम्भ कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। उन्होंने बताया कि गृह मंत्री सुबह ११.१५ बजे पटना से चलकर १२ बजे सिताब दियारा पहुंचेंगे। वहां वे जेपी की जयंती कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और फिर दोपहर २ बजे सिताब दियारा से चलकर २.३० बजे अमनौर पहुंचेगे। अमनौर में छपरा‚ सिवान और गोपालगंज जिला के सहकारिता से जुड़े किसानों के सम्मेलन का आयोजन है जिसे गृह एवं सहकारिता मंत्री संबोधित करेंगे। गृह मंत्री अमनौर पोखरा पर अमृत सरोवर स्मृति पार्क एवं बिहार के प्रथम लाइटिंग एण्ड़ साउण्ड़ शो का भी उद्घाटन करेंगे।
बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद बीजेपी का मिशन बिहार शुरू हो चुका है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बीते हफ्ते 23 और 24 सितंबर को दो दिवसीय दौरे पर सीमांचल पहुंचे थे. अब अमित शाह का दूसरा दौरा भी जल्द होने वाला है. महज 17 दिन के बाद अमित शाह बिहार दौरे पर फिर आने वाले हैं. दरअसल लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बिहार दौरा होने जा रहा है.
11 अक्टूबर को अमित शाह एक बार फिर बिहार आएंगे और जेपी की जन्मस्थली सिताबदियारा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. सीमांचल में अपने कार्यक्रम में अमित शाह ने यह कहा था कि जरूरत होगी तो वह हर महीने बिहार का दौरा करेंगे. सितंबर में हुए दौरे के बाद अक्टूबर महीने में भी अमित शाह का बिहार दौरा तय हो चुका है.
प्रदेश बीजेपी इकाई ने शुरू की तैयारी
अमित शाह के बिहार आगमन की तैयारी प्रदेश भाजपा इकाई ने शुरू कर दी है. प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल के नेतृत्व में छपरा में एक बैठक भी आयोजित की गई. बैठक के दौरान संजय जयसवाल ने कहा कि अमित शाह बिहार आ रहे हैं वे सबसे पहले जेपी की जन्मस्थली सिताबदियारा जाएंगे और उसके बाद छपरा जिला के अमनौर में भाजपा के सहकारिता सम्मेलन में शामिल होंगे. मिली जानकारी के अनुसार छपरा में बीजेपी के द्वारा एक बड़ी रैली का आयोजन किया जाएगा.
‘जरूरत पड़ी तो महीने में 2 बार आएंगे’
माना जा रहा है कि जिस तरीके से पूर्णिया में अमित शाह की सभा हुई थी उसी तर्ज पर छपरा में भी सभा होगी और वहां हजारों की संख्या किसान और बीजेपी के नेता शामिल होंगे . पिछले ही सप्ताह 23 और 24 सितम्बर को अमित शाह बिहार के दो दिवसीय दौरे पर आये थे. किशनगंज में उन्होंने पार्टी नेताओं से कहा था कि वे हर माह बिहार आयेंगे. जरूरत पड़ी तो माह में दो बार भी आयेंगे. महज सप्ताहभर में उनके बिहार दौरे का दूसरा कार्यक्रम भी तय हो गया है.