पटना मैनेजमेंट एसोसिएशन एवं विहार राज्य उत्पादकता परिषद के संयुक्त तत्वाधान में एक का योग शिविर का आयोजन वेबीनार के माध्यम से आज हुआ .काफी संख्या में दोनों संस्थाओं एवं विदेश में रहने वाले अन्य लोगों ने योग का प्रशिक्षण लिया और इसका लाभ उठाया .योगा मास्टर इंद्रजीत कुमार दत्ता ने योग और मेडिटेशन करवाया तथा इसकी बारीकियों को समझाया .विभिन्न बीमारियों में योग से कैसे लाभ लिया जाए यह भी बताया .आरंभ में बिहार उत्पादकता परिषद के अध्यक्ष ने सदस्यों का स्वागत किया .पटना मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने योग गुरु इंद्रजीत दत्त का आभार प्रकट किया .
बिहार में दिसंबर तक पूरी हो जायेगी सहायक प्राध्यापक के पदों पर बहाली
पटना में बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने शनिवार को विश्वविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक के पदों पर...