पटना मैनेजमेंट एसोसिएशन के एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक आइआइबीएम केम्पस पटना में संपन्न हुआ . इस बैठक के मुख्य अतिथि राजीव रंजन वर्मा ,(IPS) भूतपूर्व डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस थे .संस्था के कार्यकारी सदस्यों ने उनका हार्दिक स्वागत किया . तत्पश्चात एक प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें राजीव रंजन वर्मा को संस्था के मुख्य संरक्षक बनने का आग्रह किया गया .श्री वर्मा ने अपने कार्यकाल के अनुभवों की चर्चा की तथा समस्याओं का समाधान कैसे किया यह भी बताया .
संस्था ने आज एक बड़ा कदम उठाया और लगातार अनुशासनहीनता , संस्था के उप नियमों का उल्लंघन एवं धोखाधड़ी इत्यादि को ध्यान में रखते हुए संस्था के 3 भूतपूर्व सदस्यों को चिन्हित कर उन्हें संस्था से हमेशा के लिए वर्जित कर दिया .इन सदस्यों के नाम हैं श्रीमती साधना झा ,राम नंदन प्रसाद तथा अतुल प्रियदर्शी .संस्था ने पहले ही एक आम सूचना इस संबंध में 9 मार्च 2022 को जारी किया था जो प्रभात खबर में छपी थी .
सभा की अध्यक्षता संरक्षक डीके श्रीवास्तव ने की एवं वोट आफ थैंक्स श्री ओम प्रकाश ने दिया .
बसंत कुमार सिन्हा ,अध्यक्ष पटना मैनेजमेंट एसोसिएशन ने राजीव रंजन वर्मा जी का परिचय कराया तथा फूल गुच्छ देकर उनका स्वागत किया .
बिहार में दिसंबर तक पूरी हो जायेगी सहायक प्राध्यापक के पदों पर बहाली
पटना में बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने शनिवार को विश्वविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक के पदों पर...