एनडीए में शामिल हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने बिहार सरकार को खुली चेतावनी दे दी है। मामला राज्य सभा चुनाव से जुडा हुआ है। आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ कर दिया है कि वह मांझी की पार्टी को कोई भी सीट नहीं देंगे। इसके बाद अब मांझी ने साफ कह दिया है कि अगर यहां सीट नहीं मिली‚ तो दूसरी जगह जायेंगे। जीतन राम मांझी ने कहा कि हमने उनसे आग्रह किया था कि राज्यसभा चुनाव में हमें भी भागीदारी दी जाए। इस पर उन्होंने कहा था कि सभी को एडजस्ट करना है। इसके बाद भी हमने कहा था कि हमें प्राथमिकता दी जाए लेकिन‚ ऐसा नहीं हुआ। अब हमारे पास दूसरे विकल्प भी हैं। अगर यहां नहीं मिली तो दूसरी जगह मिलेगी। इस तरह जीतन राम मांझी ने साफ कर दिया कि अगर उन्हें एक सीट नहीं दी जाती है तो मौजूदा नीतीश सरकार से अपना समर्थन वापस लेने से भी वे परहेज नहीं करेंगे। साथ ही गठबंधन से भी अलग हो जाएंगे। हालांकि मांझी के समर्थन वापसी के बाद भी मौजूदा सरकार पर कोई खतरा नहीं है। क्योंकि भाजपा और जदयू के पास पहले से ही सरकार के लिए पर्याप्त बहुमत है। बता दें कि आज मांझी की राज्यसभा में एक सीट की मांग पर नीतीश कुमार ने साफ कह दिया था कि उनका काम मांगना है‚ जरूरी नहीं कि उसे माना जाए। पूर्व मुख्यमंत्री ने दी चेतावनी बोले–हमारे पास दूसरे विकल्प भी हैं‚ अगर यहां नहीं मिली तो दूसरी जगह मिलेगी
अब उन्हें फिर बीजेपी के साथ की राजनीति रास आने लगी है………….
अब तक के अनुभव यही बताते हैं कि फिलवक्त जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के लिए बीजेपी का...