भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीन दिवसीय यूरोप दौरा खत्म हो गया है. यूरोप की अपनी तीन दिवसीय यात्रा का समापन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पेरिस में अपने अल्प प्रवास के बाद स्वेदश के लिए रवाना हो गए. पेरिस यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने फ्रांस के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के साथ बातचीत की. जिसमें रक्षा अंतरिक्ष असैन्य परमाणु सहयोग और लोगों से लोगों के बीच संबंधों के साथ-साथ क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों सहित कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय यूरोप दौरे के आखिरी दिन यानी बुधवार को फ्रांस पहुंचे। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने गले लगाकर गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। इसके बाद मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। राष्ट्रपति मैक्रों से मिलने से पहले PM मोदी ने पेरिस में भारतीय प्रवासियों से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री मोदी की यह पांचवी फ्रांस यात्रा है। मोदी ऐसे समय पेरिस पहुंचे हैं, जब फ्रांस यूरोपीय संघ की अध्यक्षता कर रहा है। दोनों नेताओं ने यूक्रेन-रूस युद्ध के कारण उपजे संकट से निपटने पर चर्चा की। साथ ही रक्षा, प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष और ऊर्जा क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने और मिलकर काम करने पर सहमति जताई।
इसके अलावा PM मोदी ने इमैनुएल मैक्रों को राष्ट्रपति चुनाव में दोबारा जीत हासिल करने पर बधाई दी। फ्रांस में 2002 के बाद कोई नेता दोबारा राष्ट्रपति नहीं चुना गया था, लेकिन मैक्रों ने इस सिलसिले को तोड़ दिया था। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं।
नॉर्डिक सम्मेलन में शामिल हुए
पेरिस पहुंचने से पहले PM मोदी ने डेनमार्क में दूसरे भारत-नॉर्डिक सम्मेलन में शामिल हुए। सम्मेलन में भाग लेने के बाद मीडिया से कहा कि भारत और नॉर्डिक देश विश्व की समृद्धि और निरंतर विकास से बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं और उसमें महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।
नॉर्वे, डेनमार्क, स्वीडन, आइसलैंड और फिनलैंड नॉर्डिक देश हैं। उनके प्रधानमंत्री सम्मेलन में शामिल हुए। पहला नॉर्डिंक-भारत सम्मेलन 2018 में हुआ था। सम्मेलन में कोरोना महामारी के बाद आर्थिक बहाली, क्लाइमेट चेंज और रिन्यूएबल एनर्जी पर फोकस रहा।
नॉर्डिक देशों के प्रधानमंत्रियों से भी की मुलाकात
सम्मेलन से इतर PM मोदी ने नॉर्डिक देशों के प्रधानमंत्रियों से भारत के साथ संबंधों को लेकर चर्चा की। साथ ही यूक्रेन-रूस संघर्ष सहित वैश्विक हालात पर भी बात की। उन्होंने नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनास गहर स्टोर से बीच ब्लू इकॉनॉमी, रिन्यूएबल एनर्जी, ग्रीन हाइड्रोजन, सौर और पवन परियोजनाओं, ग्रीन शिपिंग, मछली पालन, वॉटर मैनेजमेंट जैसे क्षेत्रों में संबंधों के विस्तार पर बात की।
मोदी ने स्वीडन की प्रधानमंत्री मैग्डेलेना एंडरसन से आपसी सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की। दोनों देश संयुक्त कार्ययोजना के तहत काम कर रहे हैं और आगे इसमें और तेजी आने की संभावना है।