नालंदा के सालेपुर–तेलमर पथ को बिहटा–सरमेरा पथ से जोड़़ा जायेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को नालंदा विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण के दौरान अधिकारियों को यह निर्देश दिया। भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री ने सालेपुर में रूककर सालेपुर–तेलमर पथ के चौडीकरण कार्य की जानकारी ली। उन्होंने वहां उपस्थित ग्रामीणों से इस पथ के निर्माण कार्य के संबंध में भी जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि इस पथ के चौडीकरण करने का निर्देश पहले से दिया गया है। इसमें जहां कहीं भी अवरोध आ रहा है‚ उसे जल्द खत्म करें। उन्होंने कहा कि इस पथ का चौडीकरण जल्द पूरा करें और इसे बिहटा–सरमेरा पथ से सालेपुर मोड के पास लिंक करें। इससे लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी तथा राजगीर पहुंचने में समय की बचत होगी। निरीक्षण के दौरान जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा‚ मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परामर्शी मनीष कुमार वर्मा‚ मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार‚ भवन निर्माण विभाग के सचिव सह पटना प्रमंडल के आयुक्त कुमार रवि‚ मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह और नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर सहित कई अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे।
AAP की हार से इंडिया अलायंस की बेचैनी का सबब समझिये!
दिल्ली विधान सभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार ने जहां इंडिया गठबंधन की सियासी जमीन हिला कर रख...