उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने रविवार को बिहार इले्ट्रिरक ट्रेड्रर्स एसोसिएशन की डायरी का विमोचन रविवार को राजधानी के एक होटल में आयोजित एसोसिएशन की १२वीं वार्षिक आम सभा में किया। इस मौके पर मंत्री ने कहा कि बिजली व्यापारियों को व्यापार के साथ–साथ इन सामानों को बिहार में बनाना भी चाहिए। बिहारियों के लिए कोई भी काम नामुमकिन नहीं है। उन्होंने कहा कि नामुमकिन को मुमकिन करें और असंभव को संभव करें। मंत्री ने एसोसिएशन द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की और कहा कि अग्रवाल समाज सामाजिक कार्यों के लिए ही जाना जाता है।
आज पटना में बिहार इलेक्ट्रिक ट्रेडर्स एसोसिशन के AGM और BETA प्लानर डायरी के लॉन्च कार्यक्रम में शामिल हुआ और पूरे बिहार से आए इसके सदस्यों को संबोधित किया।
उद्योग क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहे बिहार की तरक्की में BETA के सदस्य भी सक्रिय भागीदारी निभाएं, ये अपील की। pic.twitter.com/3hgmq7rqOj
— Syed Shahnawaz Hussain (@ShahnawazBJP) April 3, 2022
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। फिर बच्चियों ने गणेश वंदना की प्रस्तुति की। इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने किया। श्री अग्रवाल ने कहा कि एसोसिएशन प्रतिवर्ष प्रांतीय स्तर पर एक एक्सपो आयोजित करता है जिसमें विभिन्न इले्ट्रिरकल कंपनियों के उत्पादों को प्रदर्शित किया जाता है। मौके पर विकास विकलांग न्यास को ट्राईसाइकिल एवं व्हील चेयर दिए गए। स्वयंसेवी संस्था मां वैष्णव देवी सेवा समिति को ब्लड बैंक बनाने में सहायता की गई। आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्रों को आगे पढÃने के लिए छात्रवृत्ति दी गई। सचिव प्रकाश अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष केशव अग्रवाल ने वार्षिक अपनी रिपोर्ट पेश की। मुम्बई से आए मशहूर डब्बावाले पवन अग्रवाल ने अपने कार्यक्रम के बारे में बताया।