मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को बाढ लोकसभा (पुराना) क्षेत्र के अन्तर्गत फतुहा विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण किया। मुख्यमंत्री ने पुनपुन प्रखंड के जोल बिगहा‚ धनरूआ प्रखंड के ससौना तथा फतुहा प्रखंड के सोनारू में अपने पुराने साथियों से मुलाकात की और उनका हाल–चाल जाना। ॥ मुलाकात के क्रम में मुख्यमंत्री ने अपने पुराने सहयोगियों एवं कार्यकर्ताओं से कहा कि हम आप लोगों से मिलने के लिए आये हैं आप लोगों ने मुझे ५ बार यहां से सांसद बनाया था। पहले हम इस क्षेत्र में आते रहते थे। पिछले १६ वर्षों से बिहार की सेवा में लगे हुए हैं। जितना भी संभव था यहां के लिये हमने सब कुछ करवाया है। अभी हाल ही में आकर हमने एक–एक चीज को देखा है और इसको लेकर गाइडलाइन भी दी है। जब हम केंद्र सरकार में मंत्री थे तो गया जाने के लिए इसी रूट से सडक बनवाई गई। इस क्षेत्र के आवागमन को और आसान बनाने के लिए राज्य सरकार की तरफ से भी सडकें बनायी गईं। रेल लाइन के पश्चिमी इलाके के लिए भी हमने कहा है कि वहां भी सडक बनायें। मेरे मन में काफी समय से आपके बीच में आने की इच्छा थी‚ लेकिन इसी बीच कोरोना का तीसरा दौर शुरू हो गया। हम भी कोरोना से पीडित हो गये थे। हमने सभी लोगों से मिलकर उनकी बातों को सुना है और सभी लोगों के आवेदन को ले लिया है। यहां आकर और आप सबसे मिलकर काफी खुशी हुई है। यहां हम आते जाते रहे हैं‚ आप हमें भूलियेगा नहीं न आप लोगों ने जो मुझे प्रेम और स्नेह दिया है‚ उसे हम कभी भी भूलेंगे। अपनी तरफ से जो कुछ भी संभव होगा‚ उसे करते रहेंगे। पुराने लोग नई पीढी के लोगों को आपस में प्रेम से रहने की प्रेरणा दें। आप लोग आपस में प्रेम और भाईचारे का माहौल बनाये रखिये। आपस में मिलजुल कर रहियेगा तो बिहार और आगे बढेगा। पहले बिहार की क्या हालत थी लोगों को पैदल ही घूमना पडता था। सडकों का निर्माण होने से आज लोगों को सहूलियत हो रही है। बचे हुये कायोंर् को भी हम करने में लगे हुए हैं।
भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री ने बभनपुरा‚ बेहरावां‚ राजघाट‚ चकियापर‚ नेवां‚ पुरैनियां‚ बसियावां‚ पिपरा‚ कल्याणचक‚ बाजितपुर‚ नेतपुरा‚ पोठही‚ मियांचक‚ सुंदरपुर‚ लोदीपुर‚ तेतरी‚ सेवती‚ लालसाचक‚ सोनमयी‚ जमालपुर‚ देवकली‚ सहादत नगर‚ गवसपुर‚ बिंदौली‚ नंदाचक‚ बीबीपुर‚ सैदनपुर‚ मसाढी‚ कंचनपुर सहित कई जगहों पर रूककर अपने पुराने साथियों एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। जगह–जगह पर लोगों ने मुख्यमंत्री का पुष्पगुच्छ‚ फूल मालाओं एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। भ्रमण के दौरान सेवानिवृत प्रोफेसर एवं जदयू नेता जर्नादन सिंह‚ जदयू नेता रविन्द्र सिंह‚ जदयू नेता अनिल कुमार सिंह सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
बिहार चुनाव 2025: पीएम मोदी का मास्टरस्ट्रोक!
दिल्ली विधानसभा के चुनावी जीत के जश्न का खुमार भी नहीं टूटा कि भारतीय जनता पार्टी ने बिहार जीत की...