राज्य में स्थानीय निकाय कोटे की २४ सीटों के लिए हो रहे चुनाव को लेकर नामांकन पत्रों की वापसी की अंतिम तिथि २१ मार्च तक निर्धारित है। गौरतलब है कि इन चौबीस सीटों के लिए राज्य में कुल २०१ नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा–निदæश के मुताबिक ०९ से १६ मार्च तक नामांकन पत्र दाखिल करने की तिथि निर्धारित थी। इस दौरान राज्य में कुल २३ महिलाओं और १७८ पुरुष उम्मीवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। चुनाव आयोग के अनुसार सबसे अधिक १६ नामांकन पत्र मुंगेर सह जमुई सह लखीसराय सह शेखपुरा निर्वाचन क्षेत्र के लिए दाखिल किए गए। भोजपुर सह बक्सर निर्वाचन क्षेत्र के लिए मात्र दो उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। पटना निर्वाचन क्षेत्र के लिए ७ नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं।
दाखिल किये गए सभी नामांकन पत्रों की जांच गुरुवार को हुई। सोमवार को नामांकन वापसी की अंतिम तिथि के बाद शेष उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपनी –अपनी जीत पक्की करने के लिए जोर आजमाईस करेंगे। ०४ अप्रैल को इन सभी २४ सीटों के लिए मतदान होगा। मतगणना और चुनाव परिणामों की घोषणा ०७ अप्रैल को होगी।