बिहार में होली के दौरान है कई संदिग्ध मौतों पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया – ड़बल इंजन सरकार के प्रयास से शराबबंदी वाले बिहार में विगत दो दिन में जहरीली शराब के कारण 37 लोग और मारे गए। विगत छः महीनों में 200 से अधिक मौतें हो चुकी है। मुख्यमंत्री, सरकार व प्रशासन भ्रष्ट और विफल है। किसी अधिकारी पर कभी कोई कारवाई नहीं हुई? ये बस ड्रोन/हेलिकॉप्टर उड़ायेंगे.
ड़बल इंजन सरकार के प्रयास से शराबबंदी वाले बिहार में विगत दो दिन में जहरीली शराब के कारण 37 लोग और मारे गए।
विगत छः महीनों में 200 से अधिक मौतें हो चुकी है। मुख्यमंत्री, सरकार व प्रशासन भ्रष्ट और विफल है।
किसी अधिकारी पर कभी कोई कारवाई नहीं हुई? ये बस ड्रोन/हेलिकॉप्टर उड़ायेंगे
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 21, 2022
“जब गड़बड़ चीज पीजियेगा तो आप चले जाइयेगा”- नीतीश जी
शराबबंदी पर बड़बड़ करने वालों के राज में विगत 3 दिनों में ही जहरीली शराब से 50 से अधिक मौतें हो चुकी है।
मुख्यमंत्री स्वयं, प्रशासन, माफिया और तस्कर पुलिस पर कारवाई की बजाय पीने वालों को कड़ा सबक सिखाने की धमकी देते रहते है। pic.twitter.com/56WTi9RCVR
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 5, 2021
वहीं जिला प्रशासन के दावों पर राजद बांका की ओर से ट्वीट किया गया. इसमें कहा गया – ..परिजनों द्वारा बीमारी से मौत होने की बात बताई गई है!” “…अतः अब तक की जाँच से जहरीली शराब से मौत होने की पुष्टि नहीं हुई है!” शराबबंदी को सफल बताने के लिए सत्ता चाटुकार अफसर ऐसे लीपापोती करते हैं! ये बिहारवासी दुनिया के हर कारण से मर गए पर जहरीली शराब से हरगिज़ नहीं मरे!
"…परिजनों द्वारा बीमारी से मौत होने की बात बताई गई है!"
"…अतः अब तक की जाँच से जहरीली शराब से मौत होने की पुष्टि नहीं हुई है!"
शराबबंदी को सफल बताने के लिए सत्ता चाटुकार अफसर ऐसे लीपापोती करते हैं! ये बिहारवासी दुनिया के हर कारण से मर गए पर जहरीली शराब से हरगिज़ नहीं मरे! pic.twitter.com/s3GfPHb2mm
— RJD Banka (@Banka_Rjd1) March 21, 2022
बांका में होली के दौरान अमरपुर थाना क्षेत्र में कई लोगों की संदिग्ध मौत होने पर जिला प्रशासन ने जहरीली शराब से मौत होने की बात को सिरे से ख़ारिज कर दिया है. प्रशासन की ओर से जारी एक पत्र में लोगों की मौत बीमारी से होने की बात कही गई है. हालांकि बांका जिला प्रशासन के दावों पर राजद ने सवाल उठाया है.
दरअसल, जिला पदाधिकारी बांका एवं पुलिस अधीक्षक बांका की ओर से मद्यनिषेध ,उत्पाद एवं निबंधन विभाग के अवर सचिव को जारी पत्र में कहा गया है कि बांका जिला अंतर्गत 20 मार्च को जिन 9 लोगों की मौत हुई है उन सभी की मौत बीमारी के हुई है. समाहरणालय बांका की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि 20 मार्च को 9 लोगों के साथ ही 18 मार्च को एक व्यक्ति की मृत्यु की हुई है. अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को इस मामले की संयुक्त जांच कराई गई जांच के क्रम में सभी मृतक के परिजनों का बारी-बारी से बयान लिया गया. परिजनों द्वारा बीमारी से मौत होने की बात बताई गई. किसी भी शव का पोस्टमार्टम नहीं किया गया. अब तक की जांच के जहरीले शराब पीने से मौत होने की पुष्टि नहीं हुई है.