पुलिस हिरासत में युवक की मौत के बाद उपद्रव में एक हवलदार की मौत हो गई है। जबकि नौ पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल है। विधायक भी चोटिल है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो रही है। उपद्रवियों को शांत कराने के लिए पुलिस पहुंची हुई है। बलथर गांव के एक-एक घर को सर्च किया जा रहा है। अभी तक एक दर्जन के आसपास लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। आर्य नगर के पास मुख्य पथ पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी हुई है। पुलिस अभी वहां तक पहुंची नहीं है।
बेतिया जिले के बलथर थाने के पुलिस बैरक में पुरुषोत्तमपुर थाने के हवलदार रामजतन राय समेत अन्य जवान थे। तभी ग्रामीणों ने हमला कर दिया। संभावना व्यक्त की जा रही है किसी हमला में रामजतन राय की मौत हुई है। वहीं घायल पुलिसकर्मी मोहम्मद अली मियां (बलथर),. मोहम्मद सदीक मंसूरी , पंकज सिंह (कांगली थाना) ,विजेंद्र सिंह, शिवेंद्र कुमार पंडित (सिकटा), पवन कुमार (बलथर ), पप्पू कुमार पांडेय (मैनाटांड़) , त्रिभुवन सिंह ( मैनाटांड़ )एवं पारस यादव (चालक सिकटा) का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैनाटांड़ में चल रहा है। घायलों में सिक्का थाने के चालक समेत चार की हालत गंभीर है जिन्हें बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच, बेतिया रेफर कर दिया गया है।
क्या है मामला
शनिवार की दोपहर पुलिस ने एक व्यक्ति अनिरुद्ध यादव को गश्ती के दौरान डीजे बजाने के आरोप में थाने ले आई थी. हिरासत में लेने से पहले पुलिस ने उसकी जमकर पिटाई की. आरोप है कि पुलिस पुलिस की पिटाई से अनिरुद्ध की मौत हो गयी. पुलिस की हिरासत में युवक की मौत की खबर मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गये. इसके बाद परिजनों के साथ हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने बलथर थाना घेर लिया.
पुलिस की पिटाई से मौत का आरोप
घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने बेतिया-मैनांटांड पथ को जाम कर दिया. सड़क जाम कर रहे युवक के परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ग्रामीणों ने होली के अवसर पर शनिवार की दोपहर आर्यानगर में कुछ युवक डीजे बजा रहे थे. इसी दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी मीरा शर्मा, सीओ मनीष कुमार पहुंचे और डीजे को जब्त कर थाना भेजवा दिए. लोगों का आरोप है कि पुलिस कर्मियों उक्त युवक की पिटाई की. पिटाई के कारण अनरूद्ध यादव की मौत हो गई.
गुस्साये लोगों ने थाना फूंका
लोगों का गुस्सा सड़क जाम तक ही सिमित नहीं रहा. उग्र लोगों ने थाने पर हमला कर दिया. पहले पथराब किया और थाने में तोड़फोड़ शुरू कर दी. आक्रोशितों ने बलथर थाना में जमकर बवाल मचाया. हजारों की भीड़ थाना पर पहुंच थाना परिसर में रखे जब्त वाहनों में आग लगा दी. लोगों ने मैनाटांड़ पुलिस अंचल निरीक्षक के गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है. पुलिस कर्मियों के लिए जान बचाना मुश्किल हो गया. बताया जा रहा है कि इस दौरान करीब 15 राउंड फायरिंग किया गया. उसके बाद पुरषोत्तमपुर व गोपालपुर थाने के पुलिसकर्मी किसी तरह जान बचा कर वहां से भागे हैं. पुलिस के भागने के बाद उग्र लोगों ने थाने को फूंक दिया है. कहा जा रहा है कि भीड़ के हमले में एक एएसआई रामजतन सिंह की मौत हो गई है जबकि दस पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं. राम जतन सिंह जिसकी मौत हुई है वे पुरुषोत्तमपुर थाना में तैनात थे, लेकिन वहां रहने की व्यवस्था नहीं थी. इसलिए बगल के बलथर थाना में ही रहते थे. जब ग्रामीणों ने थाने पर हमला किया. वह मौजूद थे. बताया जाता है कि उग्र भीड़ ने उन्हें बेरहमी से पीटा, जिससे उनकी मौत हो गई।
पूरे इलाके में तनाव, थाने पर लोगों का कब्जा
घटना की जानकारी मिलने के बाद जिले के वरीय पुलिस अधिकारी थाने के लिए रवाना हुए हैं. आक्रोशित ग्रामीणों की तरफ से मांग की जा रही है कि जिन पुलिस पदाधिकारियों ने युवक की पिटाई की उनके ऊपर केस दर्ज किया जाए. पूरे इलाके में तनाव कायम है. होली के रंग में भंग हो चुका है. अभी थाना के आसपास हजारों की भीड़ जमी हुई है. थाना परिसर से आग के धुआं निकल रहा हैं. आसपास के थानों की पुलिस को भी बलथर में बुलाया गया.
https://twitter.com/search?q=%E0%A4%AC%E0%A5%87%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A4%BE&src=typed_query&f=live