विधानसभा की कार्यवाही शुरू,
बिहार विधानसभा में जारी हंगामे के बीच अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सभी सदस्यों से सदन की गरिमा बढ़ाने की अपील की. कार्यवाही के दौरान कांग्रेस विधायक दल के नेता अजित शर्मा ने बीजेपी विधायक बचौल के बयान पर बहस करने की मांग की तो वहीं विधायक संजय सरावगी ने भी DGP के रवैये पर कड़ी आपत्ति जताई
बिहार बजट की मुख्य बातें
- राजकोषिय घाटा को 3.5% तक रखने का लक्ष्य रखा गया है।
- योजनाओं के अनुश्रवण के लिए पोर्टल बनाया जाएगा। हरित कार्यालय की तरफ बढ़ चले हैं। कॉमन डेटाबेस तैयार करने का निर्णय लिया गया है।
- बिहार का 2022-2023 का बजट- 2 लाख 37 हजार 691 करोड़ 19 लाख का है।
- स्वच्छ गांव-समृद्ध गांव के तहत 847 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
- इसके तहत सभी गांवों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी।
- लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान- दूसरे चरण को स्वीकृति
- घर तक पक्की नली-गलियां।
- स्वच्छ शहर विकसित शहर के तहत सभी जिला मुख्यालय में वृद्धाश्रम तैयार किया जाएगा।
- बहुमंजिला आवास बनाकर बेघरों को आवास उपलब्ध कराया जाएगा।
- सभी शहरों में विद्युत शवदाह गृह तैयार किया जा रहा है। ड्रैनेज सिस्टम विकसित किया जा रहा है। 550 करोड़ का बजट प्रावधान किया गया है
- सशक्त महिला सक्षम महिला योजना के तहत इंटर उत्तीर्ण पर अविवाहित महिला को 25 हजार, स्नातक उत्तीर्ण होने पर 50 हजार की मदद की जा रही है। 2022-23 में 900 करोड़ का प्रावधान।
- सात निश्चय-2 योजना के तहत युवा शक्ति बिहार की प्रगति, बाजार के रूप संस्थानों में गुणवत्ता अनुुरूप प्रशिक्षण के लिए 89 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों का चयन किया।
- सेंटर ऑफ एक्सिलेंस की स्थापना, IIT पटना नॉलेज पार्टनर
- दरभंगा, पटना नालंदा में मेगा सेंटर बनेगा। हर प्रमंडल में टूल रूम होंगे।
- हर घर नल का जल के तहत 57603 वार्डों में काम पूर्ण करा लिया गया है। 2022-23 में इसके 1 हजार 110 करोड़।
- आर्थिक हल युवाओं को बल योजना के तहत 1 लाख 66 हजार 500 योजनाओं के लिए 4500 करोड़ स्वीकृत। अब तक 14989 ऋण वितरित। 1 लाख 17 हजार 230 स्टूडेंट्स के लिए 700 करोड़ का प्रावधान स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड के लिए
- 700 करोड़ का प्रावधान स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड के लिए
- 12375 करोड़ 7 लाख का बजट प्रावधान विभिन्न वर्गों के लिए
- 29 हजार 749 करोड़ कृषि का बजट
- उद्योग के लिए 1643 करोड़ 74 लाख का बजट। इथेनॉल को लेकर 151 इकाई लगाई जाएगी।
- 11.80 करोड़ लोगों का टीकाकरण का किया जा चुका है। 122 जगह पर पीएसए का अधिस्ठापन कर क्रियाशील किया। 16134. 49 करोड़ रुपए का प्रावधान।
- 753942 करोड़ रुपए की स्वीकृति। राजयकीकृत विद्यालयों में प्रधान शिक्षक की स्वीकृति
- शिक्षा के क्षेत्र में सर्वाधिक बजट- 39191 करोड़ रुपए। कुल बजट का 16.5%
- 6 सूत्रीय का बजट :-
- स्वास्थ्य
- शिक्षा
- उद्योग विकास
- कृषि
- ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों का विकास
- जनकल्याणकारी योजना
- 2022-23 के बजट स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्योग, कृषि, ग्रामीण को फोकस किया गया है
- सकल घरेलू विकास वृद्धि दर 9.8 प्रतिशत होने का अनुमान
- निर्धारित राजकोषिय घाटे का भी पालन किया है।
- राज्य का चतुर्दिक विकास किया जा रहा है।
- इस वर्ष विसाक देश में सबसे अधिक वृद्धि दर प्राप्त किया।
- 2022-23 9.7 प्रतिशत आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान
- बजट अनुमान प्रस्तुत करने से पहले बिहार की धरती से कौटिल्य के संस्कृत श्लोक- “अलबद्ध लाभार्थ, लब्ध परिरक्षणी”। अर्थात जो प्राप्त न हो उसे प्राप्त करना जो प्राप्त हो गया उसे संरक्षित रखना, संरक्षित हो गया है उसे समानता के आधार पर बांटना से शुरू किया।
स्पीकर से दुर्व्यवहार के आरोपी DSP और थाना प्रभारी हटेंगे
बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा से दुर्व्यवहार के मामले में विधानसभा में आज प्रश्नोत्तर काल के दौरान हुए भारी हंगामे के बाद आखिरकार कार्य मंत्रणा समिति की बैठक बुलानी पड़ी. और इस बैठक के बाद सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने घोषणा कर दी कि दुर्व्यवहार के मामले में आरोपी डीएसपी और दोनों थाना प्रभारियों को जांच रिपोर्ट आने तक के उनके मौजूदा तैनाती से हटाया जाएगा.
https://webcast.gov.in/events/MTYwOQ–
कार्य मंत्रणा समिति की बैठक
पूरक प्रश्नोत्तर काल के दौरान विपक्ष का खूब हंगामा हुआ. स्पीकर से दुर्व्यवहार के मामले में विधानसभा के अंदर हंगामा इतना बढ़ा कि आखिरकार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा को सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. विधानसभा अध्यक्ष ने कार्य मंत्रणा समिति की बैठक बुलाई है. अब कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में ही मौजूदा मसलों पर चर्चा होगी और फिर सहमति बनाकर सदन चलाने का प्रयास किया जाएगा.
सीढ़ियों से उतरते वक़्त डिप्टी सीएम रेणु देवी गिरीं
बिहार की डिप्टी सीएम रेणु देवी सीढ़ियों से गिर पड़ी है. सीढ़ियों से उतरते वक्त रेणु देवी का संतुलन बिगड़ा और उसके बाद वह नीचे गिर पड़ी है. तत्काल वहां मौजूद उनके स्टाफ और दूसरे लोगों ने डिप्टी सीएम को उठाया है. उन्हें हल्की चोट लगने की बात कही जा रही है.
स्पीकर के अपमान को लेकर BJP और RJD एक साथ आए
बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के साथ दुर्व्यवहार के मामले में विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव और उसके बाद मुख्य सचिव डीजीपी को सुनवाई के लिए बुलाए जाने के मसले पर आज सदन में जोरदार हंगामा हुआ. इस मामले पर आरजेडी और बीजेपी आज एक साथ खड़ी नजर आई. सदन में इस मामले पर आरजेडी विधायक ललित यादव ने सबसे पहले दोषी अधिकारियों पर एक्शन की मांग की. साथ ही साथ बिहार के डीजीपी के तरफ से स्पीकर का मजाक उड़ाए जाने का आरोप भी लगाया.
वाम दल का प्रदर्शन, मॉब लिंचिंग मामले में कार्रवाई की मांग
बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के पहले वामदलों ने आज सदन पॉटिको और उसके बाहर प्रदर्शन किया है. भाकपा माले के विधायकों ने मॉब लिंचिंग मामले को लेकर आज सरकार को जमकर घेरा है. समस्तीपुर में जेडीयू नेता खलील रिजवी की मॉब लिंचिंग और हत्या के मामले में दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.
भ्रष्टाचारी अधिकारियों पर घिरी सरकार
भ्रष्टाचार को लेकर सरकार जीरो टॉलरेंस का जो दावा करती है उसके बावजूद भ्रष्टाचारी अधिकारियों के ऊपर एक्शन नहीं होने का मामला आज सदन में पूरक प्रश्नोत्तर काल में बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने इस मामले को उठाया. जिसके बाद सरकार की तरफ से जवाब दिया गया. प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने यह स्वीकार किया कि लगभग 108 अधिकारियों के खिलाफ अभी मामला लंबित है. हालांकि उन्होंने सदन में यह भरोसा दिया कि वह मुख्य सचिव स्तर पर जल्द एक बैठक बुलाकर इस मामले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ सेक्शन की पहल करेंगे.