पूर्वांचल के बलिया जिले में छठवें चरण में तीन मार्च को मतदान होना है। इस लिहाज से बलिया जिले में सियासी घमासान पूर्वांचल के अन्य जिलों की अपेक्षा अधिक है। सोमवार को बलिया जिले में पीएम नरेन्द्र मोदी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को बलिया दोपहर बाद भाजपा के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे। प्रधानमंत्री शहर से सटे माल्देपुर गांव में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे तो लोगों ने नारे लगाकर उनका स्वागत किया।
पीएम का हेलीकाप्टर दोपहर करीब तीन बजे हेलीपैड पर उतरा तो पार्टी पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। वहीं मंच पर पीएम पहुंचे तो जन समूह का हाथ उठाकर अभिवादन किया। प्रधानमंत्री का दोपहर बाद मंच पर आगमन हुआ तो पहले सभी का अभिवादन किया, उसके बाद जनता का अभिवादन कर उनको प्रणाम किया। इस दौरान मंच पर पार्टी की ओर से उम्मीदवार भी मौजूद रहे।
पीएम मोदी बलिया के हैबतपुर में बेलथरा रोड, रसरा, सिकंदरपुर, फेफना, बलिया, बांसडीह और बैरिया के लोगों के लिए एक और रैली करने वाले हैं. भाजपा के राज्य महासचिव के अनुसार, COVID-19 दिशानिर्देशों का पालन करते हुए बैठने की व्यवस्था की गई है. उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी के सभी कार्यक्रमों को वीडियो स्ट्रीमिंग साइट यूट्यूब सहित सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी प्रसारित किया जाएगा. उन्होंने कहा, राज्य भर के कार्यकर्ता और आम लोग भी विभिन्न माध्यमों से उनकी बात सुन सकेंगे. इससे पहले रविवार को प्रधानमंत्री ने बस्ती, बलिया, देवरिया और वाराणसी में रैलियों को संबोधित किया था. पीएम मोदी की रैलियों के अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी रविवार को राज्य में कई चुनावी रैलियां की थीं.
अमित शाह आज चार जनसभाएं करेंगे
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज 4 जनसभाएं करेंगे. उनका ये संबोधन 12.15 बजे से शुरू होगा. जानकारी के मुतबाकि, पहले कुशीनगर में उसके बाद 1.45 बजे मेंहदावल विधानसभा संतकबीरनगर में फिर 3 बजे इटवा और फिर 4.30 बजे बस्ती में होगा.
ये है जेपी नड्डा का कार्यक्रम
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज जनसभाओं को संबोधित करेंगे. दोपहर 12 बजे मछलीशहर विधानसभा जौनपुर में उसके बाद दोपहर दोपहर 2.10 बजे मझवां विधानसभा, मिर्ज़ापुर में और आखिर में शाम 4.10 बजे चकिया विधानसभा, चंदौली में उनका संबोधन होगा.
CM योगी आदित्यनाथ की रैली
वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 5 जनसभाएं करेंगे. सबसे पहले गोरखपुर में 11.05 मिनट पर उनका संबोधन शुरू होगा. उसके बाद सीएम दोपहर 12.15 बजे देवरिया में रैली को संबोधित करेंगे. जिसके बाद 1.15 बजे देवरिया में 2.15 बजे रुद्रपुर में दोपहर दोपहर 3.15 बजे खजनी वहीं उसके बाद सीएम योगी शाम 4.10 बजे से शाम 6.10 तक गोरखपुर नगर क्षेत्र में रोड शो करेंगे.