नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा स्वच्छता‚ साफ–सफाई‚ ठोस अपशिष्ट प्रबंधन‚ पेयजल‚ समस्त कार्यों की समुचित मॉनिटरिंग सहित अन्य नगरीय सुविधाओं की बेहतरी की दिशा में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने यह जानकारी देते हुए कहा कि नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष २०२१–२२ में १५वें वित्त आयोग की अनुशंसा के आलोक में प्रथम किस्त के रूप में टाइड निधि की राशि ४५५ करोड ४० लाख रुपए तथा अनटाइड निधि की ३०३ करोड ६० लाख रुपए सहित कुल ७५९ करोड रुपए की राशि १४२ शहरी निकायों को जारी की है।
उन्होंने कहा कि इस राशि से शहरी क्षेत्र की क्रियान्वित योजनाओं में गति आएगी एवं नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने बताया कि टाइड फंड की राशि से स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन‚ पेयजल‚ वर्षा जल संचयन‚ जल पुनर्चक्रण इत्यादि कार्यों के लिए राशि खर्च की जा सकेगी वहीं‚ अनटाइड फंड के तहत जारी की गई राशि से बारहवीं अनुसूची में उल्लिखित १८ विषयों के कार्य संपन्न किए जाएंगे। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जारी की गई यह प्रथम किस्त की राशि है‚ इसलिए शहरी निकाय के पदाधिकारी प्राथमिकता के आधार पर नियमानुसार इस राशि को शीघ्र खर्च करें तथा उपयोगिता प्रमाण–पत्र विभाग को अविलंब भेजें‚ ताकि द्वितीय किस्त की राशि की मांग की जा सके।
उपराष्ट्रपति धनखड़ पहुंचे गया, पत्नी संग किया पिंडदान
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पहुंचे गया, पत्नी संग किया पिंडदान, गया के विष्णुपद मंदिर पहुंचे उपराष्ट्रपति, उन्होंने अपने पूर्वजों का मोक्ष...