मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मानना है कि कोरोना का ओमीक्रोन वेरिएंट देश में महामारी के तीसरे फेज की दस्तक है। सोमवार को ‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम के बाद सीएम ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बिहार में अबतक ओमीक्रोन की रिपोर्ट नहीं आई है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिवसे मैंने पूछा था कि पांच से सात दिनों में रिपोर्ट आने के बात थी‚ लेकिन २२–२५ दिन लग गये और रिपोर्ट नहीं आई है। इस पर अपर मुख्य सचिव ने बताया कि जल्द ही रिपोर्ट आ जायेगी। बिहार की रिपोर्ट नहीं आई है‚ वो अलग बात है‚ लेकिन देश की अन्य जगहों में कुछ न कुछ केस मिल रहेहैं। हमलोगों को इसके लिए अलर्ट रहना चाहिये। उन्होंने कहा कि कोरोना का ओमीक्रोन वेरिएंट देश में कोरोना के तीसरे फेज की दस्तक है। दूसरे देशों में कहीं चौथा फेज आ गया है तो कहीं पांचवां फेज आ गया है। इस स्थिति में सभी को अलर्ट रहना है। हमलोगों के यहां अलर्टनेस है। हर प्रकार से तैयारी है‚ ट्रीटमेंट की व्यवस्था है। सबसे ज्यादा कोरोना के टेस्ट बिहार में हो रहे हैं।
माज सुधार अभियान को लेकर विपक्ष के सवाल पर मुख्यमंत्री ने सोमवार को कहा कि कौन क्या बोल रहा है‚ इससे हमको कोई मतलब नहीं है। समाज सुधार अभियान चलाकर हमलोग नशामुक्ति चाहते हैं। साथ ही हमलोग चाहते हैं कि दहेज प्रथा समाप्त हो‚ बाल विवाह से मुक्ति मिले। गांव से लेकर शहर तक जो गरीब तबके के लोग हैं उनकी जरूरतें पूरी हों। इसके लिए हमलोगों ने कई तरह के काम किये हैं। गरीब तबके के कितने लोगों को उसका लाभ मिला‚ इसकी भी जानकारी लेंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार २२ दिसम्बर से समाज सुधार अभियान की शुरुआत करेंगे।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप का पता लगाने के लिए एक परीक्षण किट तैयार की है। आईसीएमआर–क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान केंद्र‚ डि़ब्रूगढ़ ने सार्स–सीओवी२ के नए स्वरूप ओमीक्रोन (बी.१.१.५२९) का पता लगाने के लिए नयी तकनीक की आरटी–पीसीआर जांच किट विकसित की है। यह केंद्र आईसीएमआर‚ नई दिल्ली के संस्थानों में से एक है।इसके विकास तथा व्यावसायीकरण के लिए प्रौद्योगिकी के हस्तांतरण की खातिर किट निर्माताओं से अभिरुचि पत्र आमंत्रित किया है। अभिरुचि पत्र (ईओआई) दस्तावेज में कहा गया है कि आईसीएमआर किसी भी अंतर्निहित बौद्धिक संपदा और व्यावसायीकरण अधिकारों के साथ इस नई तकनीक का मालिक है। इसके साथ ही आईसीएमआर कानूनी रूप से उपयुक्त समझौते के जरिए प्रौद्योगिकी हस्तांतरण सहित चयनित निर्माताओं के साथ कोई भी समझौता करने का हकदार है।
देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। सोमवार को कर्नाटक में ५‚ गुजरात में चार‚ दिल्ली में ६ और केरल में ४ नए केस आने के बाद देश में नए वेरिएंट के कुल मामलों की संख्या १७० पहुंच गई।